Aapnu Gujarat
Uncategorized

बुमराह बने T20 के सबसे किफायती गेंदबाज

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के बाद मैदान पर वापसी की है। बुमराह की वापसीसे भारतीय पेस अटैक ओर भी मजबूत हो गया है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में कीवी बल्लेबाज बमुराह कोई तोड़ नही निकाल पाएं हैं। सीरीज में बमुराह ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से कीवी बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नही दिया और किफायती गेंदबाजी के कारण नया रिकॉर्ड बना लिया है।बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने यह रिकॉर्ड पांचवे टी20 मैच के दौरान अपने स्पैल के पहले ही ओवर में विकेट के साथ मेडन ओवर फेंका जिससे उनके नाम यह खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 मेडन ओवर फेंक चुके हैं। इस लिस्ट में बुमराह के बाद श्रीलंका के गेंदबाज नुवान कुलासेकरा का नाम आता है जिन्होंने 6 मेडन ओवर फेंके है।

Related posts

પાટણ ની લીલીવાડી ડો. આંબેડકર ચોક ખાતે પાણીના પરબની શરૂઆત કરવામાં આવી

aapnugujarat

मुश्फिकुर का ख्याल नहीं रहा : रोहित

aapnugujarat

સોમનાથ તીર્થધામ ખાતે તા.૦૭-૦૮-૨૦૧૭ શ્રાવણ સુદ પૂનમના દિવસે ચંદ્રગ્રહણયોગ : ૨૬ વર્ષ બાદ રચાયો ખગોળીય ગ્રહણયોગ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1