Aapnu Gujarat
Uncategorized

पंत को खुद ही अपने आलोचकों को जवाब देना होगा : कपिल

अपनी कप्तानी में भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को खुद ही अपने आलोचकों को जवाब देना होगा। कपिल ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “वे (पंत) बेहद प्रतिभाशाली हैं और वे किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। उन्हें खुद ही अपना करियर संवारना होगा। उसका एक ही रास्ता है कि वे रन बनाएं। वे ऐसा करके ही लोगों को गलत साबित कर सकते हैं। उन्होंने कहा, जब आप प्रतिभाशाली होते हैं तो लोगों को साबित करना आपका काम होता है।
खिलाड़ियों को खुद का आकलन करना होगा। उन्हें चयनकर्ताओं को टीम से बाहर करने या आराम देने का विकल्प कभी नहीं देना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि टीम प्रबंधन ने पंत की जगह लोकेश राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी हैं, पूर्व कप्तान ने कहा, “इस पर फैसला लेना टीम मैनेजमेंट का काम है। मुझे इस बारे में नहीं पता। यह मेरा फैसला नहीं है। टीम तय करता है कि कौन ओपनिंग करेगा और कौन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेगा।

Related posts

બોટાદ ખાતે નવા એન.એફ.એસ.એ. રેશનકાર્ડ વિતરણ કાર્યક્રમ યોજાયો

editor

આગામી ૩ વર્ષમાં પિરાણા ડમ્પિંગ સાઇટના ત્રણેય ઢગલા દૂર થશે

editor

દક્ષિણ-પશ્ચિમ ચોમાસુ સામાન્ય રહેવાની હવામાન ખાતાની આગાહી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1