Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाकिस्तान ने किया बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल परीक्षण

पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल परीक्षण किया। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में यह जानकारी दी। सेना की मीडिया शाखा ने कहा, गजनवी मिसाइल 290 किमी के सीमा तक कई तरह के युद्धक प्रक्षेपास्त्र ले जाने में सक्षम है। इसमें यह भी कहा गया कि लॉन्च आर्मी स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड के एक फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य दिन और रात के दौरान परिचालन तैयारी प्रक्रियाओं का अभ्यास है।
रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्च के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल नदीम जकी मंज, महानिदेशक, स्ट्रैटेजिक प्लांस डिवीजन, कमांडर आर्मी स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड, चेयरमैन एनईएससीओएम और सामरिक संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर उपस्थित थे। बयान में कहा गया, महानिदेशक स्ट्रैटजिक प्लांस डिविजन ने हथियार प्रणाली को संभालने और संचालित करने में दक्षता के उच्च स्तर को प्रदर्शित करने के लिए आर्मी स्ट्रैटजिक फोर्सेज कमांड की परिचालन तैयारियों की सराहना की। उन्होंने स्ट्रैटजिक फोर्सेज की क्षमता व ठोस स्ट्रैटजिक कमांड व कंट्रोल सिस्टम पर पूरा भरोसा जताया।

Related posts

France President Emmanuel Macron tested positive

editor

કુલભૂષણ જાધવની સજા માફી પર વિચાર કરી શકે છે પાકિસ્તાનઃ અબ્દુલ બાસિત

aapnugujarat

લાહોરમાં પંજાબના મુખ્યપ્રધાનના નિવાસસ્થાન નજીક બોમ્બ વિસ્ફોટમાં ૨૨નાં મરણ, ૩૦ ઘાયલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1