Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

70 साल से रूके मुद्दों को प्रधानमंत्री आगे ले गए : नड्डा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले 70 साल से देश को आगे बढऩे से जो मुद्दे रोक रहे थे, उन पर प्रधानमंत्री ने दृढ़ इच्छाशक्ति एवं राजनीतिक दृढ़ता का परिचय देते हुए फैसले लिए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नड्डा के लिए यहां एक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया। इसी कार्यक्रम के दौरान भाजपा अध्यक्ष ने यह बात की। इस दौरान गौतमबुद्घनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, सपा से भाजपा में शामिल हुए सुरेंद्र नागर, विधायक पंकज सिंह, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, कैप्टन विकास गुप्ता और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित में अनेक फैसले लिए हैं और उनके इन फैसलों से देश में नई ऊर्जा और उत्साह पैदा हुआ है। इस मौके पर नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित में कई फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि इन फैसलों को लेने में पिछले 70 साल में पूर्व की सरकारों में ना तो इच्छा शक्ति थी और ना ही राजनीतिक दृढ़ता। नड्डा ने कहा कि विपक्ष संशोधित नागरिकता कानून को लेकर जनता में भ्रम फैला रहा है जिसे दूर करने के लिए भाजपा जगह-जगह रैली का आयोजन कर जनता को इसके बारे में जानकारी दे रही है।

Related posts

સીબીઆઇ વિવાદ : વર્માના જવાબ ઉપર સુનાવણી ટળી

aapnugujarat

જજ લોયા કેસ : કોંગ્રેસ સ્વતંત્ર ચકાસણીની માંગ લઇ મક્કમ

aapnugujarat

કર્ણાટકમાં ૩૯૧ ઉમેદવારો સામે અપરાધિક કેસ : રિપોર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1