Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कालुपूर सहित के रेलवे स्टेशन पर थेपला – ढोकला मिलेगा

वेस्टर्न रेलवे में यात्रा कर रहे रेल यात्रियों को अब अहमदाबाद, बडौदा, सूरत, राजकोट सहित के रेलवे स्टेशनों पर से गुजराती आइटम का मजा ले सकेंगे । फिलहाल में हुई वेस्टर्न रेलवे की यूजर्स कमिटी की रेलवे स्टेशन पर के स्टोल में गुजराती आइटम थेपला, खमण और ढोकला की बिक्री के लिए मंजूरी देने से प्रस्ताव पारित किया गया है ।इसके अब कुछ ही दिनों में रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलते ही यात्रियों को सेन्डवीच, वडापाऊ, बर्गर आदि के अलावा पैंकिग में गुजराती आइटम बेचते हुए देखने को मिलेंगे । हाल में हुई रेलवे यूजर्स कन्सेलेटिव कमिटी की हुई एक बैठक में वेस्टर्न रेलवे के सदस्यों ने जोर देकर पेशकश किया था । जिसकी वजह से रेलवे सत्ताधीशों ने गुजराती आइटम बिक्री के बारे में प्रस्ताव रेलवेबोर्ड को भेजा गया है कई सदस्य कमिटी के अन्य सदस्यों को उनकी पेशकश का जांच कराने के लिए मीटिंग में थेपला, ढोकला, खमण खांडवी तैयार आइटम पैक करके ले गये थे सदस्य की पेशकश थी कि भारतीय संसद में ढोकला, खमण बेचा जाए तो रेलवे स्टेशन पर क्यों नहीं बेचा जा सकेगा । जेडआरयुसीसी (जोनल रेलवे यूजर्स कन्सल्टिव कमिटी) के सदस्य ओमकारनाथ तिवारी ने बताया है कि अधिकतर थेपला गुजराती महिला बनाती है । यह निर्णय से उनको रोजगारी भी मिलेगी । सदस्यों ने कमिटी में थेपला पांच दिन तक रखा बाद में खाने की सूचना दी थी और आश्वासन दिया था कि लंबी यात्रा में पांच दिन बिगड़ नहीं सकेगा ऐसा थेपला यात्रियों के लिए काफी उपयोगी रहेगा । गुजरात के सूरत, भरूच, अहमदाबाद, गोधरा सहित के मैम्बरों की पेशकश की वजह से अब आगामी महीने से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को गुजराती आइटम का स्वाद ले सकेंगे । इतना ही नहीं मध्यप्रदेश की पेशकश की वजह से अब रेलवे स्टेशन पर बटाका, पोआ भी मिलेगा ।

 

Related posts

ગોતા ચોકડી પાસેના મકાનોને લઇ સ્તવન પરિશ્રય બિલ્ડર સામે ફરિયાદ દાખલ થઇ

aapnugujarat

નંદાસણ હાઈ-વે પર વરના કારમાં આગ ફાટી નીકળી

aapnugujarat

સમાજ સેવક ગોકળદાસ પરમાર કોરોના સામે જંગ હાર્યા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1