Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मणिनगर में बनाये गैरकानूनी निर्माणकार्य को हटाया गया

अहमदाबाद शहर के सभी छह जोन में २८ मार्च-२०११ के बाद बनाये गये गैरकानूनी निर्माणकार्य को हटाने का अभियान जोरशोर से चल रहा है ऐसे समय में मंगलवार को शहर के दक्षिणजोन में मणिनगर में बनाये गये कॉमर्शियल प्रकार के निर्माणकार्य को दक्षिणजोन एस्टेट विभाग की तरफ से हटाया गया है । इस बारे में दक्षिणजोन के डेप्युटी एस्टेट ऑफिसर राजेन्द्र जादव ने जानकारी देते हुए कहा कि, मणिनगर में टीपी स्कीम नंबर-४ (मणिपुर) के फाइनल प्लोट नंबर ५०-३ पर जवाहरचौक से भैरवनाथ जाने के रास्ते पर राजकमल बेकरी की गली में ग्राउन्डफ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर बिना मंजूरी से कॉमर्शियल निर्माणकार्य हटाया गया था । यह निर्माणकार्य हटाने के लिए नोटिस भी दी गई थी । फिर भी निर्माणकाम करनेवाले द्वारा निर्माणकाम नहीं हटाने से आज यह निर्माणकार्य को अतिक्रमण के मजदूरों और अन्य साधनों की मदद से हटाया गया है । दक्षिणजोन में आगामी समय में इस प्रकार से बनाये गये गैरकानूनी निर्माणकार्य को हटाने की कार्यवाही चालु को रखा जाएगा ।

Related posts

અમદાવાદ : વધુ ૮ ઇમારતને ફાયર વિભાગે નોટિસ ફટકારી

aapnugujarat

ग्रीष्म ऋतु में मार्च-जून तक रास्का में से शहरीजनों को एक बूंद भी पानी नहीं मिलेगा

aapnugujarat

૨૦ ટકા એચઆરએ અને સીએલએની ગાંધીનગરના શિક્ષકો સહિતના કર્મીઓને રાહત યથાવત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1