Aapnu Gujarat
મનોરંજન

मेरे बच्चों को लगता है मैं अच्छी फिल्में नहीं करती : काजोल

आज बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान और शरद केलकर स्टारर फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ रिलीज़ हुई है। अपनी फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान काजोल ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम के साथ हुई बातचीत में अजय के साथ अपनी शादी के पूरे हुए 2 दशक पर भी बात की और बताया एक रिश्ते हो लंबे समय तक जिंदा रखने के लिए, पौधों की तरह ही रिश्ते में भी रोज पानी डालने का काम करना चाहिए। अजय और काजोल की शादी को 2 दशक पूरे हो गए, इन 20 सालों में बॉलिवुड के कई कपल के रिश्ते टूट गए, ऐसे में एक रिश्ते को इस तरह खूबसूरती से जीने के पीछे की वजह बताते हुए काजोल ने कहा, ‘किसी भी रिलेशनशिप की सफलता में मैंने एक चीज नोटिस की है कि रिश्ते निभाना-बनाना और उस रिश्ते को हर समय ताजा रखना रोज का काम है। खासतौर से बच्चे और हज़्बंड के साथ जो रिश्ता है, वह रोज का है, इन रिश्तों में रोज कुछ न कुछ आपको डालना पड़ता है, जैसे आप पौधे को पानी देते हैं और वह पौधा बड़ा होने के बाद पेड़ बन जाए, तब भी कुछ न कुछ तो ध्यान देना ही पड़ता है।
काजोल हंसते हुए आगे कहती हैं, मुझे लगता है यह अच्छी बात है कि अजय कम बोलते हैं, चुप रहते हैं और मैं बहुत ज्यादा बात करती हूं। अब मैं अगर ज्यादा बात करती हूं तो कोई तो सुनने वाला भी होना चाहिए न, ऐसा नहीं होना चाहिए कि मैं दीवारों से बात करूं और मुझे कोई जवाब न मिले, इसलिए अजय का चुप रहना अच्छी बात है। कहीं न कहीं जब मैं जोश में कुछ ज्यादा बोल देती हूं या कुछ कर देती हूं तो अजय मुझे कहते हैं कि उड़ना बंद करो, थोड़ा नीचे, जमीन पर आ जाओ, जब उड़ने लगती हूं तो अजय मेरा हाथ पकड़ने का काम अच्छी तरह करते हैं। काजोल, अजय देवगन और सैफ अली खान की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ के साथ ही दीपिका पादुकोण स्टारर ‘छपाक’ और रजनीकांत की ‘दरबार’ भी प्रदर्शित हुई है। तीनों फिल्मों का जॉनर एकदम अलग है, लेकिन तीनों फिल्मों के बीच कड़ी प्रतियोगिता जरूर है।

Related posts

नगमा ने साधा कंगना पर निशाना

editor

હું મારી ઓળખ બદલવા ઈચ્છું છું : શહેનાઝ ગિલ

aapnugujarat

ડિકેપ્રિયો અને કેમિલા મોરોન ફરી એકસાથે : હેવાલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1