Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सोने के दाम रिकॉर्ड ब्रेक, 41 हजार के पार

अमेरिकी सेना द्वारा ईरान के बाहुबली जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराए जाने के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इसका असर सिर्फ अमेरिका और ईरान ही नहीं, बल्कि भारत पर भी पड़ रहा है। हमले की वजह से सोने की कीमत में तेजी आई। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट की वजह से भी कीमत में इजाफा हुआ।
एचडीएफसी सेक्योरिटीज के अनुसार, दिल्ली में सोने की कीमत 752 रुपये बढ़कर 40,652 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमत 960 रुपये बढ़कर 48,870 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। 24 कैरेट सोने का दाम 40,652 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,547 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं चांदी 18.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।
एमसीएक्स एक्सचेंज पर फरवरी 2020 के सोने के वायदा भाव में तेजी आई है। यह दो फीसदी यानी 781 रुपये बढ़कर 40,058 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले दो हफ्तों में 10 ग्राम सोने की कीमत 2,000 रुपये बढ़ी है। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट की वजह से यह इजाफा हुआ। इसके साथ ही चांदी वायदा का दाम भी बढ़ा है। एमसीएक्स पर यह 1.6 फीसदी यानी 750 रुपये बढ़कर 47,765 रुपये प्रति किलो हो गया।

Related posts

શેરબજારમાં ૭ પરિબળોની અસર રહેશે

aapnugujarat

અદાણીના હાથમાંથી વધુ એક મોટી ડીલ ગઈ

aapnugujarat

૨૦૨૦ સુધીમાં આયુષ ઈન્ડસ્ટ્રીઝમાં ૨.૬ કરોડ નોકરીઓ : સુરેશ પ્રભુ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1