Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

थोक महंगाई दर में बढ़ौतरी

थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर नवंबर 2019 में थोक महंगाई दर बढ़कर 0.58 फीसदी पर रही जो बीते अक्टूबर में 0.16 फीसदी, सितंबर में 0.33 फीसदी और अगस्त में 1.17 फीसदी थी। बीते तीन महीने में पहली बार इजाफा हुआ है। सालाना आधार पर तुलना करें तो पिछले साल नवंबर 2018 में थोक महंगाई दर 4.47 फीसदी थी। कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्ट्री की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में खाद्य पदार्थों की कीमतें 11 फीसदी की रफ्तार से बढ़ीं, जबकि एक महीने पहले यह दर 9.80 दर्ज हुई थी। हालांकि, गैर-खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में कमी आई है। यह अक्टूबर में 2.35 फीसदी के मुकाबले नवंबर में घटकर 1.93 फीसदी रह गई। सब्जियों की थोक महंगाई 38.91 फीसदी से बढ़कर 45.32 फीसदी हो गई। वहीं दालों की थोक महंगाई 16.57 फीसदी से बढ़कर 16.59 फीसदी हो गई। रिटेल महंगाई दर नवंबर माह में अक्टूबर माह की 4.62 फीसदी से बढ़कर 5.54 फीसदी हो गई है। मैन्युफैक्चरिंग गुड्स महंगाई दर में कोई परिवर्तन नहीं दर्ज किया गया है, वो अभी भी -0.84 फीसदी पर है। फ्यूल और पावर सेक्टर में थोक महंगाई दर -8.27 फीसदी से बढ़कर 7.32 फीसदी हो गई है।

Related posts

भारत ने कोयला खदान नीलामी में चीनी कंपनियों का प्रवेश किया प्रतिबंधित

editor

મોસ્ટ પાવરફુલ બિઝનેસ વુમનની યાદીમાં ઇન્દ્રા નૂઈ, ચંદા કોચર, શિખા શર્માનો પણ સમાવેશ કરાયો

aapnugujarat

જિયો ની નવી જીએસટી સ્પેશ્યલ ઑફર : ૧ વર્ષ સુધી અનલિમિટેડ કૉલ અને ફ્રી ડેટા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1