Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में मलेरिया के १७ दिन के अंदर ४८८ से अधिक केस दर्ज

अहमदाबाद शहर में जहां ५ जून से शहर में मलेरिया को वर्ष २०२२ तक में खत्म करने के लिए म्युनिसिपल हेल्थ-मलेरिया विभाग की तरफ से कार्यवाही शुरू की गई है २६ मई से ८ जून तक के समय अवधि में शहर के विभिन्न छह जोन में मच्छरों की उत्पत्ति केन्द्र ढूढ़ने के लिए विशेष सर्वे शुरू किया गया था । इसके साथ ही शहर में मोनसून की मौसम के दौरान मच्छरों को नियंत्रण में रखने के लिए फोगींग मशीन सहित की अन्य सामग्री खरीदने के लिए भी हाल में हुई स्टेन्डिंग कमिटी की बैठक में मंजूरी दी गई है । दूसरी तरफ शहर में मक्खीजनित बीमारी भी नियंत्रण से बाहर जा रही हो ऐसा दिखाई दे रहा है । अहमदाबाद शहर में इस महीने की शुरूआत से १७ जून तक में मलेरिया के कुल मिलाकर ४८८ केस दर्ज किए गए है । यह संख्या में निजी अस्पताल और सरकारी अस्पतालों के आंकड़ों को जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा अभी भी ज्यादा हो सकता है । गत वर्ष जून महीने में मलेरिया के कुल ५७० केस दर्ज किए गए थे । इसके अलावा शहर में जहरीली मलेरिया, चिकनगुनिया और डेन्ग्यु के एक-एक केस भी इस समयअवधि में दर्ज किए गए है ।

 

Related posts

સુરતમાં ફાયર સેફટીની બેદરકારી બદલ ૩૨ હોસ્પિટલો સીલ

editor

રાજ્ય સરકાર દ્વારા ૧.૭ લાખ ક્વિન્ટલ મગફળીની ખરીદી

aapnugujarat

४ से ५ दिन तक मूसलाधार बारिश की संभावना नहीं हैं

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1