Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बनासकांठा की पीढ़ी द्वारा मामा-भांजा पर धोखाधड़ी की  शिकायत

गांधीनगर अहमदाबाद हाईवे पर ४-डी स्कवेर मोल में ऑफिस वाले मामा-भांजा के विरूद्ध बनासकांठा जिला में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज की गई है । कमिशन से कपास की बिक्री करती बनासकांठा की पीढी से करोड़ों रुपये में एरंडा खरीदकर एक करोड़ रुपये की रकम नहीं चुकायी धोखाधड़ी की गई है ।  मिली जानकारी के अनुसार बनासकांठा के लाखाणी गांव में रहते और लाखाणी मार्केट यार्ड में आशापुरा ट्रेडर्स नाम की पीढी वाली कपास जैसी खेत उत्पादों की कमिशन से खरीदी-बिक्री करते केसरसींग गोलीयां ने बनासकांठा के आगथला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी है कि अहमदाबाद के मोटेरा क्षेत्र में स्थित ४ -डी स्कवेर मोल में जेपी एग्री कॉमोडिटीज के नाम पर व्यापार करते मामा-भांजा कलमकांत-राजेन्द्रप्रसाद शर्मा और जगदीशप्रसाद बनवारीवाल शर्मा के साथ पिछले दो वर्ष से वह कमिशन से कपास की बिक्री करते थे । गत अप्रैल महीने में ४.१८ करोड़ के कपास की मामा-भांजा ने खरीदी की थी । जिसमें २.७० करोड़ रुपये का उन्होंने पेमेन्ट किया था । बाकी का १.४८ लाख रुपये का उन्होंने पेमेन्ट नहीं किया था । सात दिन में पेमेन्ट करने के बावजूद भी उन्होंने गलत वादा करके पेमेन्ट नहीं करने पर इस बारे में आगथला पुलिस स्टेशन में उन्होंने शिकायत दर्ज करायी है । भीलडी  पुलिस स्टेशन में भी मामा-भांजा के विरूद्ध धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज किए जाने का तथा कई जगह पर उन्होंने खरीदी की पैसा नहीं चुकाकर धोखाधड़ी किए जाने की जानकारी मिली है ।

Related posts

સંસ્કૃતિમાં સમૂહલગ્ન પ્રણાલી અનુમોદનીય : વિજય રૂપાણી

aapnugujarat

સાણંદના ઉદ્યોગ ગુજરાતની બહાર જવાની ફિરાકમાં : રાજ્ય સરકારનું ઓરમાયું વર્તન

aapnugujarat

રાફેલ સ્કેમ મોદી સરકારનું સૌથી મોટુ સંરક્ષણ કૌભાંડ : કોંગ્રેસ પ્રવક્તા મનીષ દોશી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1