Aapnu Gujarat
ગુજરાત

२१ को योगशिबिर में सवा दो लाख से अधिक हिस्सा लेंगे

विश्व योग दिवस का उत्सव अनुसंधान में २१ जून को शहर के जीएमडीसी ग्राउन्ड अहमदाबाद एज्यूकेशन सोसायटी ग्राउन्ड, सौरभ चार रास्ता तथा गुजरात स्पोर्टस क्लब सींगल ट्रेक ग्राउन्ड और गुजरात यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउन्ड में योग का सार्वजनिक कार्यक्रम होने से और इसमें विशाल संख्या में लोग हिस्सा लेने की वजह से ट्राफिक की विशेष व्यवस्था और इसके रूट डायवर्जन के बारे में शहर पुलिस कमिशनर द्वारा अध्यादेश जारी किया गया है । जिसमें १० रूट को बंद किया गया है वैकल्पिक रूट दिया गया है । यह अध्यादेश का भंग करनेवाले भारतीय फौजदारी की एक्ट-१८८ और गुजरात पुलिस अधिनियम १३१ के तहत कार्यवाही की जायेगी । यह अध्यादेश २१ जून सुबह को ३ से दोपहर में ११ बजे तक लागू रहेगा ।   अहमदाबाद शहर में जीएमडीसी ग्राउन्ड सहित के ग्राउन्ड में आयोजित होनेवाले योगशिबिर में करीब सवा दो लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे । जिसमें लोगों को लाने और ले जाने के लिए प्रशासन द्वारा छह हजार से ज्यादा बसें आवंटित करायी गई है । इसमें एसटी बसें, एएमटीएस बसें और निजी बसें भी शामिल है । भारी संख्या में लोग आने की वजह से और हजारों वाहन होने से ट्राफिक व्यवस्था के नियमन के लिए १५०० से ज्यादा ट्राफिक पुलिस के जवान डयुटी में तैनात रहेंगे । जिसका संचालन पांच एसीपी, एक ट्राफिक डीसीपी, १५ पीआई और ५० पीएसआई द्वारा शुरू किया जाएगा । ३००० सरकारी बसों के अलावा लोगों को ले जाने के लिए टू व्हीलर और फॉर व्हीलर भी उपयोग में लिया जाएगा । १२ अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की अलग विशेष व्यवस्था की गई है ।

Related posts

ઉત્સુકતા વચ્ચે ગુજરાતનું કૃષિ, ગ્રામીણ વિકાસલક્ષી બજેટ રજૂ

aapnugujarat

લીંબડી મુસ્લિમ સમાજ દ્વારા ઈદે મિલાદ નિમિતે જુલુસ કાઢ્યુ

editor

ભાજ૫ને ૮ બેઠક આ૫નાર વડોદરાની મંત્રી મંડળમાંથી બાદબાકી, કાર્યકરોમાં અસંતોષ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1