Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

राहुल ने साझा किया प्रधानमंत्री का वीडियो, बोले कभी माफी नहीं मांगूगा

नई दिल्ली। संसद में आज राहुल गांधी के बयान को लेकर भाजपा का महिला ब्रिगेड संसद सदस्यों ने स्मृति ईरानी के नेतृत्व में जमकर बवाल काटा। महिला सांसदों ने राहुल से माफी मांगने को कहा लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से माफी मांगने से इंकार कर दिया। इस बीच राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के उस बयान को सार्वजनिक रूप से साझा किया जिसमें उन्होंने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था।

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, ‘मोदी को माफी मांगनी चाहिए। पूर्वोत्तर को जलाने के लिए. भारत की अर्थव्यवस्था को चौपट करने के लिए। इस भाषण के लिए, जिसकी एक क्लिप मैं शेयर कर रहा हूं। आज पूरे देश में हिंसा हो रही है। पूर्वोत्तर में हिंसा हो रही है. कश्मीर में हिंसा हो रही है।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगूंगा। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था। ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी वाले हल्ला कर रहे हैं। मेक इन इंडिया की बात प्रधानमंत्री ने की थी तो मैंने रेप इन इंडिया कहा है। राहुल गांधी ने कहा, ‘नॉर्थ ईस्ट को जला दिया है।

राहुल ने कहा बवाल, बेरोजगारी और मंदी से ध्यान भटकाने के लिए हमारे बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है लेकिन मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगूंगा। नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था। मैंने इतना कहा था कि प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की बात करते हैं लेकिन जहां देखो रेप इन इंडिया बन चुका है।

Related posts

એનડીએની ડિલ યુપીએ કરતા ૨.૮૬ ટકા સસ્તી હોવાનો દાવો : રાજ્યસભામાં કેગના અહેવાલમાં રાફેલ મુદ્દે ઘટસ્ફોટ

aapnugujarat

राहुल गांधी -कांग्रेस को टेक्नॉलोजी का जीरो ज्ञान : बीजेपी का पलटवार

aapnugujarat

भारत और रूस के बीच रक्षा समेत अन्य क्षेत्र में हुए 15 समझौते

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1