Aapnu Gujarat
રમતગમત

तमिलनाडु के कप्तान बने विजय शंकर

ऑलराउंडर विजय शंकर को रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम का कप्तान बनाया गया है। बाबा अपराजित उपकप्तान बनाए गए हैं। तमिलनाडु क्रिकेट संघ की राज्य चयन समिति ने सोमवार को जो टीम घोषित की। रणजी ट्रॉफी 9 दिसम्बर से शुरु हो रही है। टीम में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर. अश्विन और खराब फार्म में चल रहे टेस्ट बल्लेबाज मुरली विजय को भी शामिल किया गया है।
टीम की घोषणा शुरुआती 2 रणजी मैचों के लिए की गई है, जो कनार्टक और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ होने हैं। फिलहाल तमिलनाडु की टीम अच्छी लय में है। उसने इस साल विजय हजारे ट्राफी (50 ओवर) और सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी।

तमिलनाडु की टीम :-

विजय शंकर (कप्तान), बाबा अपराजित;उपकप्तानद्ध, मुरली विजय, अभिनव मुकुंद, दिनेश कार्तिक, एन. जगदीशन, आर. अश्विन, आर. साई किशोर, टी. नटराजन, के. विग्नेस, अभिषेक तंवर, एम. अश्विन, एम. सिद्धार्थ, शाहरुख खान और के. मुकुंथ।

Related posts

भारत ने वेस्टइंडीज को हराया

aapnugujarat

Sunny became brand ambassador of Delhi Bulls

aapnugujarat

750 વિકેટ લેનાર રાજીંદર ગોયલનું 77 વર્ષની ઉંમરે અવસાન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1