Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

हैदराबाद दुष्कर्म: जया का गुस्सा फूटा- दुष्कर्मी को पिट पिट कर मार डालो

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की गूंज आज संसद में भी सुनाई पड़ी। समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने इस घटना की बेहद कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को सार्वजनिक रूप से मौत की सजा देने की बात कह डाली। महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या से व्यथित नजर आ रहीं जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा कि अब समय आ गया है कि जनता को सरकार से एक निश्चित जवाब मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, इस तरह के लोगों को जनता के बीच लाया जाना चाहिए और भीड़ द्वारा मार डाला जाना चाहिए।
राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि इस घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है। इससे हर किसी को दुख पहुंचा है। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। महिलाओं के खिलाफ इस तरह के अपराधों से निपटने के लिए हम कठोरतम कानून बनानेे को तैयार हैं बशर्ते पूरा सदन इस पर सहमत हो। जबकि गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी लोकसभा में कहा कि हैदराबाद का मामला बहुत गंभीर है। सरकार कानून में संशोधन करने को तैयार है।
हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर पूरे देश में उबाल है। इसी मामले पर आज संसद के दोनों सदनों में चर्चा हुई। इसके अलावा संसद के बाहर भी हंगामा मचा हुआ है। देशभर में इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह ने कहा कि मैं शर्मिंदा हूं, हैरान हूं, मैं निराश भी हूं कि इस तरह की घटनाएं पूरे देश में होती हैं। सरकार, पुलिस, सिविल सोसायटी उदासीन क्यों है? हर बार कैंडल मार्च और रैलियां होती हैं, तो यह जारी क्यों है।

Related posts

कुलभूषण मामले में आईसीजे जल्द करे सुनवाईः पाकिस्तान

aapnugujarat

बालाकोट एयर स्ट्राइक के वायुवीर वायु सेना पदक (वीरता) से हुए सम्मानित

aapnugujarat

આર્થિક વૃદ્ધિદરને ૧૦ ટકા સુધી પહોંચાડવાનો પડકાર છે : નીતિ આયોગ ગવર્નિંગ કાઉન્સિલની

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1