पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) से भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले की जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया हैं । जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई हुई हैं । मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने हेग स्थित आईसीजे के पंजीयक को पत्र भेजा हैं । इस पत्र में पाकिस्तान ने जल्द सुनवाई रखी जाने की अपनी इच्छा व्यक्त की हैं । उसने अगले कुछ ही सप्ताह में सुनवाई आयोजित करने को प्राथमिकता दी हैं । सूत्रों के हवाले से कहा गया कि ऐसा अनुरोध आईसीजे के जजों के आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया हैं । ये चुनाव नवम्बर में होने हैं । हालांकि एक विशेष अधिकारी के हवाले से कहा गया कि आईसीजे इस मामले में पुनः सुनवाई अक्टूबर में शुरु कर सकता हैं । जाधव को मौत की सजा सुनाये जाने के विरोध में भारत ८ मई को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय पहुंचा था । उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार चाहती हैं कि सुनवाई अगले छह सप्ताह में रख ली जाए । पाकिस्तान के अटोर्नी जनरल अश्तार ऑसफ अली के आईसीजे की कार्रवाई में शामिल होने की उम्मीद हैं । हालांकि संघीय सरकार ने पाकिस्तान के अटॉर्नी खावर कुरैशी को हटवाने के बारे मंे कोई फैसला नहीं किया हैं । कानून मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि सरकार आईसीजे के तदर्थ जज के पद पर नामांकन के लिए कुछ नामों पर विचार कर रही थी । रिपोर्ट में कहा गया कि एक वरिष्ठ वकील के नाम पर विचार किया जा रहा था । इस रिपोर्ट के आने से कुछ ही दिन पहले आईसीजे ने जाधव को मिली फांसी की सजा की तामील पर रोक लगाई थी और जाधव तक राजनयिक पहुंच देने के भारत के अनुरोध का समर्थन किया था । गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने जाधव की मौत की सजा पर रोक लगा दी थी ।
આગળની પોસ્ટ