Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अफगानिस्तान में 15 नागरिकों की मौत

उत्तरी अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में एक वाहन के गुजरने से बारुदी सुरंग में विस्फोट हो गया। इसके कारण आठ बच्चों समेत 15 नागरिकों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि शाम लगभग पांच बजे एक कार तालिबानी आतंकवादियों द्वारा लगाई गई बारुदी सुरंग के ऊपर से गुजरी और धमाका हो गया। इस हादसे में 15 नागरिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
रहीमी ने बताया कि ताजिकिस्तान से लगी हुई अफगानिस्तान की उत्तरी सीमा पर स्थित कुंदुज में हुए विस्फोट में मरने वालों में छह महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। किसी भी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह भी साफ नहीं हो पाया है कि क्या यह लक्षित हमला था या नहीं। हालांकि इस क्षेत्र में तालिबानी आतंकियों और अमेरिका समर्थित अफगान सैन्य बलों के बीच अक्सर टकराव होता है।

Related posts

सुडान में डाकूओं के हमले में 17 लोगों की मौत

editor

બ્રા નહીં પહેરતાં નોકરીમાંથી કાઢી મૂકી…!!

aapnugujarat

पाक : टेरर फंडिंग मामले में जमात-उद-दावा के प्रवक्ता को 32 साल की जेल

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1