Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

नुकसान के लिए स्पाइसजेट ने इंडिगो को बताया जिम्मेदार

भारत की एयरलाइन इस समय संकट से गुजर रही हैं। कर्ज और ऑपरेशन कॉस्ट की वजह से एयरलाइन्स और टेलिकॉम कंपनियों का हाल एक जैसा ही हो गया है। टेलिकॉम सेक्टर ने तो टैरिफ बढ़ाने का फैसला ले लिया है लेकिन एयरलाइन कॉम्पटिशन की वजह से ऐसा भी नहीं कर पा रही हैं। स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने लागत से भी कम में टिकट देने के लिए इंडिगो को जिम्मेदार ठहराया है। इंडिगो के सीईओ ने पिछले सप्ताह कहा था कि किसी के भी पास कीमत तय करने की शक्ति नहीं है। यह इस बात पर तय होता है कि आपके विमान में कितने लोग सफर कर रहे हैं। अजय सिंह ने कहा, ‘एयरलाइन्स और टेलिकॉम में बहुत कुछ एक जैसा ही चल रहा है। जैसे जियो कम दाम में टैरिफ देने लगा जो कि लागत से भी कम था। इसके बाद अन्य कंपनियां मुश्किल में पड़ गईं। किंगफिशरऔर जेट एयरलाइन ठप पड़ गईं। इसलिए एविएशन को भी टेलिकॉम से सीखना चाहिए ताकि आगे के खतरे से बचा जा सके।’ उन्होंने कहा कि भारत में घरेलू उड़ानों के लिए ईंधन महंगा हो गया है। किराए से लागत भी नहीं निकल पाती है। बड़े एयरलाइन्स के पास ज्यादा विमान भी हैं और इनको भरने के लिए वे कम किराए का ऑफर देते हैं। सिंह ने कहा कि एयरलाइन कुछ ऐसा क्यों नहीं करती कि कम से कम किराए से लागत निकल आए। उन्होंने कहा कि एयरलाइन को ठीक तरह से संचालित करने और सुविधाएं देने के लिए किराया बढ़ाना भी जरूरी है।

Related posts

સાત પીએસયુમાં વ્યૂહાત્મક વેચાણ માટે સરકાર ઇચ્છુક

aapnugujarat

એર ઈન્ડિયાના ડીસઈન્વેસ્ટમેન્ટ માટે ત્રણ વિકલ્પો પર વિચાર કરતી સરકાર

aapnugujarat

૨૦૨૦-૨૧માં દેશને ૮૧.૭૨ અરબ ડોલરનું એફડીઆઇ મળ્યું

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1