Aapnu Gujarat
Uncategorized

सेंसेक्स में 76 अंकों की गिरावट

घरेलू शेयर बाजारों में दो दिन से चल रही तेजी तीसरे दिन थम गई। गुरुवार को बिकवाली के दबाव में बाजार गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 76 अंकों की गिरावट के साथ 40,575 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 17 अंकों की गिरावट के बाद 11,982 अंकों पर बंद हुआ।सुबह धीमी शुरुआत के बाद शेयर बाजारों में मिला-जुला रूख दिखाई दिया। दिनभर के कारोबार में बाजार ने कई बार हरे निशान को पार किया लेकिन बिकवाली के कारण अंतत: गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। बीएसई में मिडकैप में 109 अंकों और स्मॉलकैप में 57 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। जानकारों का कहना है कि छोटी और मझोली कंपनियों में गिरावट के कारण ही बाजार में मिलाजुला रूख रहा और अंत में यह गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई में ऑयल एंड गैस सेक्टर में 330, मेटल में 250, ऑटो में 160, पीएसयू में 87 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में हिन्दुस्तान यूनीलिवर 1.15 फीसदी, एलएंडटी 0.89 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.83 फीसदी, बजाज ऑटो 0.82 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी-50 में जी एंटरटेनमेंट 12.44 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.91 फीसदी, एलएंडटी 1.38 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.31 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.27 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। सेंसेक्स में टाटा स्टील 3.35 फीसदी, भारती एयरटेल 2.52 फीसदी, यस बैंक 2.43 फीसदी, ओएनजीसी 1.98 फीसदी, आईटीसी 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी 50 में भारती एयरटेल 2.94 फीसदी, बीपीसीएल 2.68 फीसदी, गेल 2.37 फीसदी, कोल इंडिया 2.09 फीसदी, ओएनजीसी 2.06 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।

Related posts

मैं अपने शरीर को पहले से कहीं ज्यादा इज्जत करती हूं: इलियाना

aapnugujarat

જામનગરમાં વાડીએથી ઘરે જતા યુવકની હત્યા

aapnugujarat

રાજ્યમાં પ્રથમવાર માછીમારો માટે ૧૦૫ કરોડનું રાહત પેકેજ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1