Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

रियल एस्टेट क्षेत्र को पांच साल में मिला 14 अरब डॉलर का विदेशी निजी इक्विटी निवेश

देश के रियल एस्टेट क्षेत्र में 2015 से 2019 की तीसरी तिमाही के बीच करीब 14 अरब डॉलर का विदेशी निजी इक्विटी निवेश आकर्षित हुआ है। एनारॉक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इनमें से करीब 8.8 अरब डॉलर यानी 63 प्रतिशत का निवेश वाणिज्यिक रियल एस्टेट क्षेत्र में आया है। वहीं इसी अवधि में आवास क्षेत्र को डेढ़ अरब डॉलर का विदेशी निजी इक्विटी निवेश मिला है। इस मामले में यह खुदरा क्षेत्र से भी पीछे रहा है। इस क्षेत्र को कुल मिलाकर 1.7 अरब डॉलर अरब डॉलर का निवेश मिला है। वहीं इस दौरान लॉजिस्टिक्स और भंडारगृह क्षेत्र में एक अरब डॉलर से अधिक का विदेशी निजी इक्विटी निवेश आया है। एनारॉक ने कहा कि इस रुख के उलट घरेलू पीई कोषों ने 2015 से भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में 2.4 अरब डॉलर डाले हैं। इसमें करीब 1.7 अरब डॉलर या 71 प्रतिशत का निवेश आवास क्षेत्र में किया गया है।

Related posts

ભારત ઇકોનોમિક ગ્રોથમાં સતત બીજીવાર ચીનને મ્હાત આપશેઃ આઇએમએફ

aapnugujarat

પેટ્રોલ-ડીઝલ સસ્તા કરવા કેન્દ્ર – રાજ્યોએ સાથે કામ કરવું જાેઇએ : Nirmala Sitharaman

editor

ચાંદીનો ભાવ એક વર્ષની અંદર 85,000ને પાર કરે તેવી શક્યતા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1