Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला एक उचित कदमः सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को सरकार बनाने का स्पष्ट जनादेश मिला था, लेकिन सहयोगी दल की अनुचित मांग और अव्यावहारिक महत्वाकांक्षा के कारण चुनाव-बाद जो गतिरोध पैदा हुआ, उसमें राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला एक उचित कदम है। मोदी ने कहा कि राज्यपाल ने इसकी सिफारिश कर सिद्धांतहीन गठबंधन, खरीद-फरोख्त और अवसरवाद की राजनीति पर अल्पविराम लगा दिया है। महाराष्ट्र के अप्रिय घटनाक्रम से उन करोड़ों लोगों को निराशा हुई जिन्होंने सेवा करने वाली सरकार बनाने के लिए वोट दिए थे। एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद की वंशवादी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव जब बिना पढ़ाई पूरी किए और बिना कोई नौकरी-व्यवसाय किए 29 साल की उम्र में करोड़ों रुपए की 54 सम्पत्तियों के मालिक बन सकते हैं और पहली बार विधायक बनने पर बिना प्रशासनिक अनुभव के सीधे डिप्टी सीएम बन सकते हैं, तब उनके लिए चार्टर प्लेन में बर्थडे केक काटकर जन्मदिन मनाना कोई बड़ी बात नहीं है।

Related posts

११ जून को गुरु गोविंदसिंह की जन्मजंयती पर प्रकाश पर्व मनाया जाएगा

aapnugujarat

માર્ચમાં ચંદ્રયાન-૨ મોકલશે ભારત

aapnugujarat

શ્રીનગરના બાટામાલૂમાં ત્રણ આતંકી ઠાર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1