Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

UIDAI ने बदले आधार कार्ड अपडेट करवाने के नियम

आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड में नाम, जन्‍म तिथि (DoB) और जेंडर बदलवाने का नियम बदल दिया है, जिसे शुक्रवार को नोटिफाई कर दिया गया है। अब कोई भी व्‍यक्ति आधार कार्ड में सिर्फ दो बार नाम बदलवा सकता है। वहीं जन्‍म तिथि और जेंडर को लेकर भी बदलाव हुआ है। UIDAI ने आधार कार्ड में जन्‍म तिथि बदलवाने के लिए नियम कड़ा कर दिया है। इसके मुताबिक अब DoB एक बार ही बदल सकेंगे। वह भी तब जब व्‍यक्ति की DoB आधार एनरोलमेंट की तारीख से 3 साल पहले या बाद में पड़ती हो।
अगर धारक के पास आधार एनरोलमेंट के टाइम पर DoB प्रूफ नहीं है तो UIDAI के पास जो तारीख दर्ज कराई जाएगी उसे ही घोषित DoB मान लिया जाएगा लेकिन धारक के DoB प्रूफ देने पर उसमें बदलाव कराया जा सकेगा। अगर UIDAI के पास DoB में वेरिफाई मार्क लग गया है तो उसे नहीं बदल सकेंगे। UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड में जेंडर बदलने का मौका सिर्फ एक बार ही मिलेगा। तय लिमिट के बाद अगर आप नाम, DoB और जेंडर बदलवाना चाहते हैं तो इसके लिए धारक को UIDAI से संपर्क करना होगा। साथ ही उसे बदलने की ठोस वजह बतानी होगी। ईमेल के जरिए ऐसी दरख्‍वास्‍त देने का पता help@uidai.gov.in है।

Related posts

પીએનબી ફ્રોડ : નિરવ મોદીની ડઝનથી વધુ પ્રોપર્ટી પર દરોડા

aapnugujarat

मार्च 2021 तक घर खरीदने वालों को राहत

aapnugujarat

રેમડેસિવિરથી વધ્યા ડાયાબિટિસના કેસ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1