Aapnu Gujarat
Uncategorized

इंडिगो को DGCA की चेतावनी

विमान नियामक डीजीसीए ने विमानन कंपनी इंडिगो को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो 19 नवंबर तक 97 ‘ए320नियो’ विमानों में से 23 पीडब्ल्यू इंजन वाले ‘ए320नियो’ विमानों को बदले, नहीं तो उनके उड़ान भरने पर रोक लगा दी जाएगी। ऐसा नहीं करने पर कंपनी के सभी ऐसे विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी जाएगी। इसके अलावा डीजीसीए ने कंपनी से कहा है कि सभी ए320नियो विमानों में अगले साल 31 जनवरी तक हर हाल में संशोधित पीडब्ल्यू इंजन लगे होने चाहिए। एक हफ्ते में चौथी बार पीडब्ल्यू इंजन में बीच हवा में खराबी आने के बाद यह कदम उठाया है। इंडिगो के ए320 नियो इंजन में फिर से खराबी देखने को मिली। एक हफ्ते में चौथा ऐसा मामला है, जब कंपनी के विमानों के इंजन ने हवा में जाकर के काम करना बंद कर दिया। बुधवार शाम को कंपनी का एक विमान कोलकाता से पुणे जा रहा था। नौ हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद विमान के प्रैट एंड व्हिटनी के एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद पायलट ने विमान को वापस कोलकाता हवाई अड्डे के रनवे पर उतार दिया।

Related posts

Priyanka to meet new office bearers of Uttar Pradesh

aapnugujarat

ડભોઇ તાલુકાના બહેરામપૂરા ગામે આવેલ વણકર ફળિયા વિસ્તારમાં એક સાથે 3 મકાનમાં ભીષણ આગ

editor

मोदी ने धंधुका में रैली को संबोधित किया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1