Aapnu Gujarat
રમતગમત

बॉल टेंपरिंग में फंसे पाक के शहजाद

पाकिस्तान के टेस्ट सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद पर कायद-ए-आजम ट्राॅफी में सिंध के खिलाफ उनकी टीम सेंट्रल पंजाब की गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाए जाने के बाद 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि शहजाद को धारा 2.14 के अंतर्गत लेवल एक के आरोप का दोषी पाया गया जो मैच के दौरान गेंद की स्थिति में बदलाव करने से संबंधित है। यह घटना सिंध की पहली पारी के 17वें ओवर के दौरान घटी जब गेंद के सामान्य निरीक्षण के दौरान मैदानी अंपायर मोहम्मद आसिफ और जमीर अहमद ने पाया कि क्षेत्ररक्षण कर रही टीम के एक सदस्य ने गलत तरीक से गेंद बदल दी है। इस मामले को मैच रैफरी के समक्ष रखा गया जिन्होंने ड्राॅ हुए मैच के बाद मामले की सुनवाई की। पीसीबी ने कहा, ‘अहमद ने इस आरोप को स्वीकार नहीं किया इसलिए मैच के बाद सुनवाई हुई जिसमें अहमद को दोषी पाया गया।’

Related posts

स्टोक्स चुने गए बीबीसी स्पोटर्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर

aapnugujarat

વસીમ અકરમે સુર્યકુમારને ખતરનાક ખેલાડી ગણાવ્યો

aapnugujarat

मैं नेमार को जज नहीं करुंगा : कोच टिटे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1