Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

क्यूबा पर सख्त हुआ US

अमेरिका ने क्यूबा की राजधानी हवाना स्थित जोस माटीर् अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हवाई अड्डे को छोड़ अन्य सभी हवाई अड्डों पर जाने वाले सभी विमानों के परिचालन पर 45 दिनों की पाबंदी लगाने की घोषणा की है। अमेरिका को परिवहन विभाग ने शुक्रवार को एक सूचना जारी कर कहा, अमेरिकी परिवहन विभाग सभी अमेरिकी विमानों को दिए गए अधिकार को निलंबित करता है,
जिसके तहत अमेरिका के किसी भी हवाई अड्डा से क्यूबा के किसी भी हवाई अड्डा के बीच विदेशी हवाई परिवहन को अधिकृत करता है। इस आदेश से क्यूबा की राजधानी हवाना स्थित जोस माटीर् हवाई अड्डे को अलग रखा गया है।
परिवहन विभाग ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार का समर्थन करने के कारण क्यूबा पर प्रतिबंध लगाने के तौर पर विमानों के परिचालन पर पाबंदी लगाने की अपील की थी। इसी को देखते हुए यह कार्रवाई की गयी है। परिवहन विभाग ने बताया कि विमानों के परिचालन पर लगायी गयी पाबंदी 45 दिनों तक प्रभावी रहेगी।

Related posts

सऊदी अरब के होटलों में विदेशियों को नहीं मिलेगी नौकरी

aapnugujarat

બ્રિટનમાંથી 5000 ભારતીયોને રવાન્ડા હાંકી કાઢવાના બીલથી ફ્રાન્સ નારાજ

aapnugujarat

અમેરિકાનું વલણ પડ્યું નરમ, ભારત ઈરાન પાસેથી ઈંધણ આયાત કરી શકશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1