Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

सऊदी अरब के होटलों में विदेशियों को नहीं मिलेगी नौकरी

सऊदी अरब ने अपने देश में बढ़ रही बेरोजगारी दर को देखते बड़ा कदम उठाया है। देश ने अब अपने नागरिकों की नौकरी सुनिश्चित करने के लिए होटल क्षेत्र में विदेशियों को नौकरी पर नहीं रखने का फैसला किया है। इन क्षेत्रों में अब सऊदी के स्थानीय लोगों को वरीयता दी जाएगी। सऊदी अरब के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर भारत पर पड़ेगा। होटल मैनेजमेंट और इससे संबंधित क्षेत्र में काम करने के वाले इच्छूक भारतीय युवा बड़ी संख्या में सऊदी अरब की ओर रूख करते हैं। ऐसे में यह फैसले उनके लिए किसी झटके से कम नहीं है। सऊदी सरकार इस नियम को साल के अंत से लागू करने की बात कही है। इस संबंध में सऊदी के श्रम मंत्रालय ने बयान जारी किया। बयान में कहा गया कि फैसला तीन स्टार या उससे अधिक स्टार वाले होटल-रिसॉर्ट्स और चार स्टार और उससे ऊपर वाले होटल अपार्टमेंट्ल पर लागू किया जाएगा। मंंत्रालय ने बताया कि इन जगहों पर रिसेप्शन से लेकर मैनेजमेंट तक के पदों पर सऊदी के नागरिकों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। लेकिन, ड्राइवरों, सिक्युरिटी गार्ड और कुली जैसे पदों पर पहले की तरह ही सभी देशों से नियुक्तियां की जाएंगी। जबकि रेस्तरां होस्ट और हेल्थ क्लब सुपरवाइजर जैसी नौकरियां भी सिर्फ सऊदी के लोगों के लिए रखी जाएगी।

Related posts

WHO ने फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी

editor

ઇઝરાયેલથી ડરી રહ્યું છે આઇએસ

aapnugujarat

મોદીની જીત ભારત-અમેરિકાની ભાગીદારી માટે શ્રેષ્ઠ છે : ટ્રમ્પ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1