Aapnu Gujarat
Uncategorized

क्रिप्टोकरंसी स्कैम में २ लोग गिरफ्तार

सीआईडी (क्राइम) ने क्रिप्टोकरंसी इन्वेस्टमेंट घोटाले का भंडाफोड़ किया है जिसमें ६ आरोपी लोगों ने करीब १५,००० लोगों से ४३ करोड़ रुपये की ठगी की । इन लोगों ने अपने शिकारों से ३ अलग-अलग क्रिप्टोकरंसी स्कीम्स में दोगुना पैसा मिलने का झांसा किया । सीआईडी अधिकारियों को शक है कि इन इन्वेस्टर्स ने नोटबंदी के बाद अपना काला धन इन्वेस्ट करने की कोशिश की थी और आरोपियों ने इसे उड़ा लिया । आरोपियों ने अक्टूबर २०१७ में इंटरटेनमेंट बिजनस ट्रैवलिंग कॉइन नाम की क्रिप्टोकरंसी इन्वेस्टमेंट स्कीम लॉन्च की । लोगों को इसमें पैसे इनवेस्ट करने की झांसा दिया गया और जनवरी २०१८ में मल्टी-लेवल मार्केटिंग स्ट्रक्चर बनाया गया । दो महीने बाद पावरबीटी कॉइन लॉन्च की गई और फिर से लोगों को दूसरी क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करने का झांसा दिया गया । इस स्कीम को अगस्त में बंद कर दिया गया और फिर तीसरी क्रिप्टोकरंसी स्कीम पावरयात्रा कॉइन लॉन्च की जो दो-तीन महीने बाद बंद कर दी गई । जांच अधिकारी डिटेक्टिव इंस्पेक्टर आरपी घरसंडिया ने बताया कि कंपनी के डायरेक्टरों ने पराद दोषी और जयेश दलवाड़ी राजकोट के रहने वाले हैं जिन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया गया था । उनके अलावा कंपनी के पार्टनर देवेंद्र मदानी, किरीटसिंह जडेजा, भोगीलाल शाह और धीरजलाल जोगिया को भी रोजकोट में उनके घरों से गिरफ्तार किया गया । आरोपियों ने पहली दो स्कीमों में १४९५८ लोगों की आईडी बनाईं और ५०.४५ करोड़ रुपये निवेश हासिल किया । इसमें से उन्होंन १७.६५ करोड़ कमिशन दे दिया । तीसरी स्कीम में ७५९२ आईडी बनीं और ११.९१ करोड़ रुपये निवेश हुए । इसमें से १.५२ करोड़ रुपये इन्वेस्टर्स को दे दिए गए ।

Related posts

હેલ્પ ફાઉન્ડેશન દ્વારા કોરોનો વૉરિયરને સન્માનિત કરાયા

editor

તહેવાર સમયે સુરતમાં રોજના ૭૦ કરોડના કપડા, ૧૫ કરોડનું સોનું વેચાણ

editor

શિહોર તાલુકામાં ખેડૂતો કૃષિ બિલના વિરોધમાં ઉપવાસ પર બેઠા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1