Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

हरियाणा के ८४ विधायक करोड़पति : ADR

चुनाव निगरानी संस्था ‘असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) ने अपने एक विश्लेषण में बताया है कि हरियाणा के नवनिर्वाचित ९० विधायकों में से ८४ विधायक करोड़पति हैं । एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, निवर्तमान विधानसभा में ९० में से ७५ विधायकों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक थी । इसका अर्थ है कि करोड़पति विधायकों की संख्या में १० फीसदी का इजाफा हुआ है ।
एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में प्रति मौजूदा विधायकों की संपत्ति का औसत १८.२९ करोड़ रुपये है जबकि २०१४ में यह १२.९७ करोड़ रुपये था । एडीआर के विश्लेषण के अनुसार, बीजेपी के ४० में से ३७ विधायक और कांग्रेस के ३१ में से २९ विधायक करोड़पति हैं ।
दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के १० विधायक सबसे अमीर हैं, जिनकी औसत संपत्ति २५.२६ करोड़ रुपये है ।
रिपोर्ट के अनुसार ५७ विधायकों की उम्र ४१ से ५० वर्ष के बीच है, ६२ विधायकों के पास स्नातक या उससे ऊपर की डिग्री है । रिपोर्ट के अनुसार, ९० विधायकों में से १२ पर आपराधिक मामले चल रहे हैं जबकि निवर्तमान विधानसभा में ऐसे विधायकों की संख्या नौ है । इसके अनुसार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे विधायकों में से चार कांग्रेस से, दो बीजेपी से और एक जेजेपी से हैं ।

Related posts

સાસુ – સસરાની સંપત્તિ પર પુત્રવધુનો અધિકાર નહી : દિલ્હી હાઇકોર્ટ

aapnugujarat

ઈસ્લામિક સ્ટેટ સાથે સંકળાયેલા કેસને લઈ દિલ્હી, કર્ણાટક અને કેરળમાં દરોડા

editor

ભાજપના પૂર્વ સાંસદે અયોધ્યા મુદ્દે સમાધાન માટે શ્રીશ્રીનો પ્રસ્તાવ ફગાવ્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1