Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ओढव में डॉक्टर पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद शहर के ओढव क्षेत्र में पानी की टंकी के पास मंगलवार शाम को अज्ञात शख्सों द्वारा डॉ. मुकेश प्रजापति पर अचानक ही फायरिंग करके हत्या का प्रयास करने के मामले में ओढव पुलिस ने आरोपी विपुल व्यास को गिरफ्तार किया गया । यह पूरे मामले में गर्भवती पत्नी की मौत का बदले की भावना रखकर आरोपी ने डॉ. प्रजापति पर फायरिंग किए जाने की बात सामने आ रही है । पुलिस ने आरोपी विपुल व्यास को गिरफ्तार करके इसके विरूद्ध हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है ।
पुलिस ने आरोपी फायरिंग के लिए रिवाल्वर या पिस्तोल-कारतूस कहां से लाया था और इसमें इसे किसने मदद की यह सहित के मुद्दे पर जांच शुरू कर दी है । पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि, गत अगस्त-२०१८ में डॉ. प्रजापति की अस्पताल में आरोपी विपुल व्यास की पत्नी रुपलबहन की डिलीवरी के लिए भर्ती की गई थी । सोनोग्राफी बाद रुपलबहन की सीजेरीयन ऑपरेशन किया गया लेकिन इस दौरान रुपलबहन की तबियत बिगड़ गई थी और उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई । यह मामले में बदले की भावना रखकर विपुल व्यास ने डॉ. प्रजापति पर फायरिंग किए जाने की बात सामने आई । पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । उल्लेखनीय है कि, शहर के ओढव के करसननगर के पास पानी की टंकी के निकट गत दिन दो अज्ञात शख्सों द्वारा डॉ. प्रजापति पर निकट से फायरिंग करके उनकी हत्या को अंजाम देने का प्रयास करने से सनसनी मच गई । वस्त्राल के आलोक बंगले में रहते डॉ. प्रजापति गत दिन दोपहर में चेक भरने जाने पर ओढव वल्लभनगर की बैंक में जा रहे थे इस दौरान उन पर फायरिंग हुआ । दिन दहाड़े खुलेआम इस प्रकार से एक डॉक्टर पर फायरिंग होने पर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई । इस फायरिंग में डॉ. मुकेश प्रजापति को हाथ में गंभीर चोटें आयी । डॉ. प्रजापति को अज्ञात शख्सों द्वारा एक ही राउंड फायरिंग की जिसमें उनको हाथ में गोली लगने पर वह घायल हो गये ।

Related posts

મોદીની ૫૬ની છાતી હોય તો આશ્રમ જમીનો લઈ બતાવો : જિજ્ઞેશ મેવાણી

aapnugujarat

૧૮૨ ગાડીમાં હાર્દિક પટેલ સોમનાથ દર્શન માટે રવાના

aapnugujarat

AHMEDABAD : નિકોલના વેપારી થયા ગુમ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1