Aapnu Gujarat
Uncategorized

वीरपुर गांव के तालाब में ३ भाई डूब गये

भावनगर पालीताणा के वीरपुर गांव में तालाब में तीन बच्चे नहाने गये । हालांकि किसी वजह से यह तीन बच्चे तालाब के पानी में एक के बाद एक डूब गये । चौंकाने वाली और आश्चर्यजनक बात यह है कि, तालाब में डूबने वाले तीन बच्चे भाई थे । इस तरह तीन भाईयों के तालाब के पानी में डूब जाने से पूरे गांव में सनसनी मच गई, उनके परिवार में तो जैसे शोक का माहौल फैल गया । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, पालीताणा के वीरपुर गांव में रहते सुखाभाई चौहाण के करीब ५ से १२ वर्ष के करीब तीन पुत्र नहाने के लिए गांव के तालाब में गये थे । एक के बाद एक तीन भाई डूबने लगे । स्थानीय निवासियों ने तीनों के शव को बाहर निकाला और पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए तीनों के शव को अस्पातल भेजा गया । दीपावली के समय ही तीन पुत्रों की मौत से परिवार पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा हो इस तरह शोक का माहौल फैल गया । पूरे क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन भाईयों की मौत को लेकर शोक की लहर फैल गई । स्थानीय गोताखोरों ने तीनों भाईयों के शव को तालाब के पानी से बाहर निकाला तब तब सभी लोग दुखी हो गये । पूरे घटना की जानकारी मिलने पर डेप्युटी कलेक्टर केके. सोलंकी, इंचार्ज पीआई चुडासमा सहित के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर और परिवार को जरूरी सांत्वना दी गई ।

Related posts

ડિઝીટલ સેવાસેતુ હેઠળ ભાવનગરના ૧૦ તાલુકાના ૧૦૪ ગ્રામ્ય વિસ્તારનો કરાયેલો સમાવેશ

editor

કોંગ્રેસી ધારાસભ્ય લલિત વસોયા ઉપવાસ પર બેઠાં

editor

અનુસૂચિત જાતિના આગેવાનોની યોજાઈ બેઠક

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1