Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

करतारपुर : हर यात्री से १४०० रुपये वसूलने पर अड़ा पाक

करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए भले ही पाकिस्तान ९ नवंबर से कॉरिडोर खोलने की बात कर रहा है, लेकिन उससे पहले अब उसने रजिस्ट्रेशन फीस का अड़ंगा लगा दिया है । गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर के लिए रविवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होनी थी, लेकिन पाकिस्तान अब भी २० डॉलर फीस वसूली पर अड़ा हुआ है । इस पर भारत ने ऐतराज जताया है । अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान हर एक तीर्थयात्री से २० डॉलर यानी करीब १,४०० रुपये की फीस वसूलना चाहता है । उम्मीद की जा रही थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर सभी मुद्दों पर शनिवार को सहमति बना ली जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका । मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया, अभी कई मसलों पर सहमति नहीं बन सकी है, इसलिए रविवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत नहीं हो पाई है ।
पाकिस्तान के साथ जिन मुद्दों पर अब तक सहमति नहीं बन सकी है, उनमें करतारपुर साहिब के दर्शन की टाइमिंग और फीस शामिल हैं । भारत ने पाकिस्तान से प्रति यात्री २० डॉलर की फीस वसूले जाने को लेकर एक बार फिर से विचार करने को कहा है । इसके अलावा हर दिन १०,००० यात्रियों को दर्शन की अनुमति देने की मांग की है । यही नहीं भारत ने हर दिन भारतीय प्रॉटोकॉल ऑफिसर के भी दौरे की अनुमति मांगी है । इस बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने ९ नवंबर से करतारपुर गलियारे को खोले जाने का ऐलान किया है । यह कॉरिडोर करतारपुर के दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक धर्मस्थल से जोड़ेगा जिससे उससे भारतीय श्रद्धालु वीजा मुक्त आवाजाही कर पाएंगे । श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब जाने के लिए बस एक परमिट लेना होगा । पहले सिख गुरु नानक देवजी ने १५२२ में करतारपुर साहिब की स्थापना की थी । पाकिस्तान भारतीय सीमा से करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब तक गलियारे का निर्माण कर रहा है, जबकि पंजाब के डेरा बाबा नानक से सीमा तक गलियारे का दूसरा हिस्सा भारत ने तैयार किया है ।

Related posts

Article 370 हटने के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचे जनरल रावत, हालातों का लिया जायजा

aapnugujarat

અહિંસક ચળવળ હોય કે સશસ્ત્ર ક્રાંતિ બંનેનો પાયો ૧૮૫૭ની ક્રાંતિમાં હતો : અમિત શાહ

aapnugujarat

૨૦૦૦ રૂપિયાની નોટોની એકાએક તંગી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1