Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जवानों को मिली 40 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट

लंबे अरसे से इंतजार कर रही भारतीय सेना को अब देश में बनी 40 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट की आपुर्ति की गई है। जैकेट की पहली खेप जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सामना कर रहे सैनिकों को मिलेगी। जैकेट को एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना रही है। कंपनी के मेजर जनरल अनिल ओबेरॉय का कहा है कि, वे सेना को समय रहते पूरा ऑर्डर मुहैया करा देंगे। मेजर अनिल के मुताबिक, ये जैकेट बुलेटप्रूफ जैकेट हार्ड स्टील से बनी गोलियां को झेलने में सक्षम है। बता दें कि इस पर एके-47 और उसके जैसी क्षमता वाले अन्य हथियारों की गोलियां इस पर बेअसर साबित होंगी। जैकेट को कानपुर स्थित सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो पहुंचा दिया गया है। यहां से जल्द इन्हें जम्मू- कश्मीर भेजा जाएगा।
मोदी सरकार ने सेना को लेटेस्ट और हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट मुहैया कराने के लिए बीते वर्ष एसएमपीपी के साथ 639 करोड़ रुपए का सौदा किया था। जिसके चलते सेना को 1.86 लाख उच्च स्तरीय जैकेट मुहैया करानी हैं। इन जैकेट से सेना को तो फायदा मिलेगा ही साथ ही मोदी सरकार के प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया को भी नई उर्जा के साथ बढ़ावा मिल सकेगा। देश में निर्मित इन जैकेटों को बोरॉन कार्बाइड सेरेमिक से तैयार किया गया है, बड़ी बात ये हैं कि जैकेट बुलैट प्रुफ होने के साथ हल्की है जिसे सैनिक हर समय भी पहने रह सकते हैं। इसके निर्माण में अच्छी क्वालिटी के मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। ये जवानों के शरीर को 360 डिग्री सुरक्षा प्रदान करेगी।

Related posts

વિદેશી કોરોના રસીને ઓપન માર્કેટમાં વેચવા પણ વિચારણા

editor

રાજસ્થાન : ભાજપ નગર નિગમની ચૂંટણીમાં ત્રીજા સ્થાને

editor

ભારત આકાશ મિસાઈલ સિસ્ટમની નિકાસ કરશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1