Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

सेंसेक्स 246 अंक चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 246.32 अंक यानि 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 39,298.38 के स्तर पर और निफ्टी 75.50 अंक यानि 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 11,661.85 के स्तर पर बंद हुआ है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.78 फीसदी बढ़कर 14420 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 13126 के पार बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 131 अंकों की बढ़त के साथ 29120 के स्तर पर बंद हुआ है। आज ऑटो, मेटल, आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.64 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.87 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

Related posts

लोगों को प्याज २४ रुपये किलो मिलेगा : रामविलास पासवान

aapnugujarat

શેરબજારમાં સતત ત્રીજા દિવસે તેજી

editor

मोदी-शाह के त्रिशूल की नोंक पर तीन चीजें हैं : कांग्रस

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1