Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

तीन ‘डी’ के सिद्धांत पर चलती थी कांग्रेस सरकार : शाह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के पानीपत में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला । शाह ने कहा कि अनुच्छेद ३७० के मुद्दे पर राहुल गांधी ने जो बयान दिया, उसे पाकिस्तान ने हाथोंहाथ लिया । उन्होंने कहा कि आखिर क्या वजह है कि पाकिस्तान और राहुल गांधी की भाषा एक जैसी है ? शाह ने कहा कि अगर ३७० पर कांग्रेस का स्टैंड साफ है तो वह कहे कि अगर उसकी सरकार बनी तो अनुच्छेद ३७० को फिर से लागू किया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ‘ट्रिपल डी’ के सिद्धांत पर चलती थी । शाह ने कहा, कांग्रेस की सरकार तीन ‘डी’ के सिद्धांत पर चलती थी । पहला ‘डी’ दरबारियों की सरकार, दूसरा ‘डी’ दामाद की सरकार और तीसरा ‘डी’ दामाद के दलालों की सरकार । उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचार और घपले करने वाली सरकार नहीं चाहिए बल्कि मजबूत सरकार चाहिए । शाह ने पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा पर भी जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता को हुड्डा से उनके किए गए कामों का हिसाब मांगना चाहिए । रैली के दौरान शाह ने हरियाणा में बीजेपी सरकार द्वारा कराए गए विकास कायोर्ं का भी ब्योरा दिया । आपको बता दें कि हरियाणा में २१ अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि २४ अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी । हरियाणा में १ करोड़ २८ लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

Related posts

મધ્યપ્રદેશ : શિવભક્તિની સાથે રાહુલે ચૂંટણીનું ફુંકેલું રણશિંગુ

aapnugujarat

Ajay Alok quits as JD(U) spokesperson

aapnugujarat

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को किसी समुदाय के साथ नहीं जोड़ा जा सकता : राष्ट्रपति रामनाथ कॉविंद

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1