Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को किसी समुदाय के साथ नहीं जोड़ा जा सकता : राष्ट्रपति रामनाथ कॉविंद

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में विवादों के बीच पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कॉविंद ने एएमयू की जमकर तारीफ की । उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आधुनिक भारत के साथ ही दक्षिण एशिया रशिया और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान दिया है । उन्हें यूनिवर्सिटी आकर बहुत अच्छा लग रहा है । यूनिवर्सिटी ने कहा कि भारत-रत्न से अलंकृत खान अब्दुल गफ्फार खान इसी विश्वविद्याल के छात्र रहे । डाॆकटर यूसुफ मोहम्मद दादू दक्षिण अफ्रीका की आजादी की लड़ाई में पहली कतार के सेनानियों में थे । डॉकटर जाकिर हुसैन ने यहां शिक्षा प्राप्त की और यहां वाइस चांसलर भी रहे ।
उन्होंने कहा कि डॉकटर अब्दुल कलाम का जीवन हर भारतवासी को प्रेरणा देता है । उन्हें बहुत खुशी होती है कि आज के नौजवान, उनको एक आदर्श के रूप में देखते हैं । उनमें शिक्षा के लिए जो ललक थी और कुछ कर गुजरने की जो लगन थी, उसके बल पर उन्होंने अपने वैज्ञानिक बनने के सपने को पूरा किया । उन्होंने कहा कि डॉकटर कलाम किसी भी विकसित देश में एक आरमदेह जिंदगी बिता सकते थे लेकिन वह पूरी जिंदगी अपने देश में ही रहकर समाज और देश को बेहतर बनाने की तपस्या करते रहे । ऐसे महापुरुषों की जिंदगी से सभी युवाओं को समाज और देश की भलाई के कामों में लग जाने की प्रेरणा मिलती है । उन्होंने कहा कि एमएमयू में लगभग ३७ फीसदी तादाद लड़कियों की है । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, इस साल कुल पदक विजेताओं में आधे से अधिक लड़कियां है । ऐसी बेटियों की तरक्की में भविष्य के विकसित भारत की झलक दिखाई देती है । इन बेटियों की आवाज बदलाव की आवाज है, जिसे क्लासरूम और यूनिवर्सिटी के बाहर भी पूरा महत्व मिलना चाहिए ।

Related posts

ભાજપ ૨૦૦ વર્ષ સત્તામાં રહેશે તો પણ કાશ્મીરમાંથી કલમ ૩૭૦ હટાવી નહીં શકશે : ગુલામ નબી આઝાદ

aapnugujarat

પાકિસ્તાન ભારતમાં રક્તપાત માટે ઈચ્છુક છે : જનરલ રાવત

aapnugujarat

ખુલ્લામાં શૌચમુક્ત યોજના નિર્ધારિત લક્ષ્યથી હજુય દુર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1