Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

सीरिया के घउता में हवाई हमला, मरनेवालों की संख्या ८०० तक पहुंची

सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घोउता में मंगलवार को बड़े पैमाने पर हवाई हमले हुए । हिंसा में तेजी को देखते हुए फ्रांस और ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाने की मांग की है । सीरियल ऑब्जवेंटरी फॉर ह्यूमन राइट्‌स ने मृतकों की संख्या की ताजा रिपोर्ट में बताया है कि रूस समर्थित शासन के सुरक्षा बलों द्वारा दमिश्क के बाहरी इलाके में १८ फरवरी के बाद से किए जा रहे हमले में कम से कम १७७ बच्चों के साथ अब तक ८०० नागरिकों की मौत हो चुकी है । दूसरी तरफ रूस को भी मंगलवार को नुकसान का सामना करना पड़ा । रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रूसी परिवहन पश्चिमी सीरिया के एक हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस पर सवार ३२ लोगों की मौत हो गई । दमिश्क के नजदीक विद्रोहियों के कब्जे वाले अंतिम मुख्य क्षेत्र पूर्वी घोउता में सुरक्षा परिषद द्वारा एक महीने के लंबे संघर्षविराम की मांग के बाद भी एक सप्ताह से ज्यादा समय से यहा बमबारी और झडप जारी है । ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह सीरियन ऑब्जवेंटरी फॉर ह्यूमन राइट्‌स ने कहा कि मंगलवार को कम से कम १९ नागरिकों की मौत हुई । लगातार हो रहे हमले की वजह से फ्रांस और ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष इकाई सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने का आग्रह किया है ।

Related posts

चीन में बिकेंगी भारत की जेनरिक दवाइयां

aapnugujarat

પાક.માં ચૂંટણીના એક દિવસ પહેલાં બે બ્લાસ્ટ : ૨૮નાં મોત

aapnugujarat

दुनियाभर में कोरोना वायरस से हुई मौतों का जिम्मेदार चीन : ट्रंप

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1