Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वडोदरा में फर्जी पासपोर्ट का घोटाला पकड़ा गया

वडोदरा शहर के सयाजीगंज क्षेत्र से स्थानीय एसओजी पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट घोटाले का पर्दाफाश करने से सनसनी मच गई । पुलिस ने भारत के १७ पासपोर्ट और स्पेन के पांच फर्जी पासपोर्ट के साथ कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से फर्जी पासपोर्ट सहित के मालसामान जब्त करके पूरे घोटाले मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है । यह पूरे घोटाले में अभी और गिरफ्तारी होने का संकेत भी पुलिस ने दिया । गिरफ्तार हुए आठ आरोपियों में दो अहमदाबाद के, पांच मेहसाणा और एक गांधीनगर का होने की जानकारी सामने आई है । वडोदरा एसओजी पुलिस को जानकारी मिली है कि, सयाजीगंज क्षेत्र में स्थित राजश्री टोकीज सामने गेलोर्ड टी पॉइंट के पास ८ शख्स मिलकर संदिग्ध गतिविधि कर रहे हैं, जिसके आधार पर निगरानी रखकर पुलिस ने सभी ८ शख्सों को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों से एक बैग मिली । बैग खोलकर चेक करने पर १७ भारतीय पासपोर्ट, स्पेन के पांच फर्जी पासपोर्ट मिले थे । स्पेन की पासपोर्ट डुप्लीकेट होने का सामने आया । स्पेन की फर्जी पासपोर्ट बेंगलुरु से लाया गया था और भारतीय पासपोर्ट आरोपियों और उनके परिजन थे । पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है । जांच में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आयी है कि, यह केस के दो मुख्य आरोपी देवेन और कीर्ति का विसनगर में टूर्स एंड ट्रावेल्स का बिजनस है । इसके अलावा देवेन और किर्ती ने निलेश पंडया नाम के आरोपी को लोगों को विदेश भेजने का काम सौंपा था । गिरफ्तार आरोपियों का पहले तो इस्टोनिया देश में जाने का प्लानिंग था और वहां से उनको स्पेन जाने का प्लानिंग था । पुलिस द्वारा अब जब्त किए गए पासपोर्ट मामले में स्पेन एम्बेसी से भी चेकिंग की जाएगी । आरोपी निलेश हसमुखभाई पंडया के खिलाफ इसके पहले भी अहमदाबाद शहर के दो से तीन पुलिस स्टेशन में फर्जी तरीके से विदेश भेजने और वीजा और पासपोर्ट से संबंधित अपराध दर्ज किया गया है । पुलिस ने भारत के १७ पासपोर्ट और स्पेन पांच फर्जी पासपोर्ट मिलाकर २२ पासपोर्ट जब्त किया गया है । इसके अलावा हितेषभाई भरतभाई पटेल के नाम का रिपब्लिक ऑफ इस्टोनिया का पहचान पत्र भी जब्त किया गया है ।

Related posts

નરેન્દ્ર મોદીના રોડ શોને લઇને આક્ષેપબાજી : પંચમાં ફરિયાદ

aapnugujarat

અમદાવાદમાં ફ્રી માસ્કનું વિતરણ કરાયું

editor

“આઝાદી કા અમૃત મહોત્સવ” અંતર્ગત આઝાદી વિષયક અને ઝવેરચંદ મેઘાણીના પુસ્તકોનું પ્રદર્શન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1