Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जीएसटी के खिलाफ राज्य के कापड़ बाजार बंद रहे

जीएसटी के खिलाफ राज्य के कापड़ बाजार बंद रहेकापड़ पर पांच फीसदी जीएसटी तथा सरकार की जीएसटी की नीति के विरूद्ध गुरुवार को शहर सहित देशभर में सभी कापड़ बाजार तथा इसके साथ जुड़े हुए बाजारों ने एक दिन की प्रतीक हड़ताल पर है । शहर के न्यू क्लोथ मार्केट, मस्कती कापड मार्केट सहित सभी अग्रणी कापड़ बाजार बंद के ऐलान में शामिल हुए हैं । गुरुवार सुबह से न्यू क्लोथ मार्केट में व्यापारियों ने बंद रखकर सरकार की जीएसटी विरोधी नीति के विरूद्ध धरणा और नारेबाजी करके कपडा पर जीएसटी जहां तक नहीं वहां तक लड़ाई लडने का निश्चय किया गया था । पहले कापड़ पर टैक्स नहीं था, लेकिन जीएसटी के तहत सरकार ने कापड़ पर पांच फीसदी जीएसटी लगाया है । शहर के कापड़ बाजार के व्यापारी इसका भारी विरोध कर रहे है । कापड़ पर जीएसटी नहीं चाहिए ऐसी मांग कर रहे है । कापड़ बाजार के अग्रणी व्यापारियों के बताये के अनुसार सरकार की नीति के विरूद्ध छोटे व्यापारियों का भारी नाराजगी देखने को मिल रहा है । १ जुलाई से जीएसटी आ रहा है फिर भी अभी भी कई नियम है कि जिस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है । विशेषज्ञों ने इस बारे में उल्लेख नहीं कर सकते है,  जिसकी वजह से व्यापारी दुविधा में पड गये है और नाराजगी बढ़ती जा रही है । आज एक दिन की हड़ताल के ऐलान बाद यदि कपडा बाजार में सरकार द्वारा जीएसटी संबंध में की गई मांग नहीं पूरी हुई तो आगामी दिनों में आगामी १ जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल के ऐलान की भी तैयारियां शुरू कर दी है । इस बारे में ऑल इंडिया टैक्सटाइल कमिटी बनाने को अंतिम ओप दिया जा रहा है तथा यह कमिटी सरकार के साथ बातचीत करेगी । इस बारे में मस्कती कापड़ मार्केट महाजन के प्रेसिडेन्ट गौरांग भगत के बताये अनुसार सरकार ने पांच फीसदी जीएसटी लगाया है इसका कापड़ बाजार भारी विरोध कर रहा है और जीएसटी कापड़ पर नहीं चाहिए ऐसी मांग कर रहे है ।

Related posts

આ વર્ષે ગણેશ ચર્તુથીમાં મૂર્તિના ભાવમાં ૧૦ ટકાનો વધારો

aapnugujarat

વિજાપુર ખણુસાની અલકા ઈન્ડસ્ટ્રીએ રાજકોટની કંપની સામે કાર્યવાહી કરવા કરી રજુઆત

editor

ઘુટણવડ ગામમાં ૩ દીપડા પાંજરે પુરાયા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1