Aapnu Gujarat
ગુજરાત

साध्वी जयश्रीगीरी की जमानत याचिका पर फैसला टला

करोड़ो रुपये की उठांतरी,  धमकी, मनी लोन्डरींग समेत के गंभीर अपराध में शामिल बनासकांटा जिले के वडगाम तहसील के मुक्तेश्वर महादेव मठ की साध्वी जयश्री गीरी की जमानत याचिका पर आज ओर्डर पर थी लेकिन कल दिन साध्वी जयश्री गिरि के पुलिस जाप्ते में से फरार होने की घटना के बाद मामले में नाट्यात्मक मोड आया हैं । नये घटनाक्रम के बाद आज शिकायती पक्ष द्वारा एफिडेविट पेश करने की कोर्ट को अपील करने पर हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई कल के लिए स्थगित कर दी हैं । उल्लेखनीय हैं कि पालनपुर के व्यापारी के साथ धोखाधड़ी और प्रोहिबिशन सहित के कई अपराध में आरोपी साध्वी जयश्रीगिरि गत दिन दोपहर को अहमदाबाद के वस्त्रापुर के हिमालया मोल में फिल्म देखने के बाद पुलिस निगरानी में से फरार हो जाने से अहमदाबाद बनासकांठा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने साध्वी की खोजबीन शुरू की है । पुलिस जाप्ता में रहे पुलिस जयंतीभाई को शिकायतकर्ता बनाकर साध्वी जयश्रीगिरि, दक्ष परमार और चार पुलिसकर्मी सहित सात लोगों के विरूद्ध क्राइम ब्रांच में अपराध दर्ज किया गया है । क्राइम ब्रांच ने दो वकील और चार पुलिसकर्मी की इस मामले में गिरफ्तारी की है ।बनासकांठा के वडगाम में स्थित मुक्तेश्वर मठ के साध्वी जयश्रीगिरि की धोखाधड़ी सहित कई अपराध में इनकी गिरफ्तारी की गई थी । गुजरात हाईकोर्ट ने साध्वी जयश्रीगिरि को १० दिन के उपचार के लिए अन्तरिम जमानत दिया था । जिसमें उनको पुलिस जाप्ता में साथ में रहने का आदेश दिया था । साध्वी दस दिन के पेरोल पर थी और गत दिन गांधीनगर से जायडस होस्पिटल में उपचार के लिए निकली थी । हालांकि जायडस होस्पिटल के बजाय वह हिमालया मोल फिल्म देखने पहुंची थी और बाथरुम जाने के बहाने वहां से फरार हो गई थी । मोल के सीसीटीवी फूटेज में भी साध्वी और एक ही महिला पुलिसकर्मी हिमालया मोल में जाती हुई देखने को मिलती है । पुलिस जाप्ता में दो महिला और दो पुरूष का पुलिसकर्मी दिया गया है । लेकिन मोल के सीसीटीवी में सिर्फ एक ही महिला पुलिसकर्मी ही साध्वी के साथ दिखाई देती है । जिसके पुलिस की मिलीभगत होने का सामने आया है । पुलिस जाप्ता में रही महिला पुलिसकर्मी बेलाबहन, हर्षाबहन, पुलिस कॉन्स्टेबल जयंतीभाई मगनभाई, पुलिस कॉन्स्टेबल सुरेशभाई की लापरवाही के लिए और फरार कराने में मदद करने पर दक्ष परमार और दर्शनाबहन पंडया की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तारी की है ।

Related posts

૭૫ ન.પા.માંથી ૪૭ ભાજપ અને ૧૬ કોંગ્રેસના ફાળે

aapnugujarat

રાજનાથસિંહે કહ્યું કોંગ્રેસ ‘ઈનસોમિયા’ બીમારીથી પીડાય છે

aapnugujarat

દિવ્ય ગુજરાત બનાવવા માટે જનતા ભાજપને જીતાડશે : ડો જગદીશ ભાવસાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1