Aapnu Gujarat
ગુજરાત

माधुपूरा-लांभा क्षेत्र में अवैध निर्माणकाम हटाया गया

अहमदाबाद शहर में २८ मार्च-२०११ के बाद बनाये गये अवैध निर्माणकार्यों को हटाने की शुरू की गई कार्यवाही के तहत गुरुवार को शहर के दक्षिणजोन और मध्यजोन में इस प्रकार के कॉमर्शियल प्रकार के निर्माणकार्यों को हटाया गया है । जिसमें नारोल क्षेत्र में सूचित रिजर्व प्लोट में अवैध निर्माणकाम किया गया था । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शहर के दक्षिणजोन में टीपी स्कीम नंबर-६० नारोल-साउथ में रामनगर, धर्मभूमि सोसायटी के सामने फाईनल प्लोट नंबर-९२ जो कि ड्राफ्ट टीपी स्कीम में ओपन फॉर कॉमर्शियल के उद्देश्य के लिए रिजर्व रखा गया था इसमें बिना मंजूरी से २२०० चौरसफीट का कॉमर्शियल उद्देश्य के लिए निर्माणकाम किया गया था । इसके अलावा अन्य एक प्लोट में अवैध३१५ चौरसफीट का निर्माणकाम किया गया था । यह दोनों निर्माणकार्यों को गुरुवार को दक्षिणजोन एस्टेट विभाग द्वारा हटाया गया है । इसके अलावा शहर के मध्यजोन में माधुपूरा में व्यापारीभवन के पीछे माधुपूरा चौक के पास कॉमर्शियल प्रकार के दो निर्माणकाम जिसमें ३६६ और ५०६ चौरसफीट के निर्माणकार्य शामिल थे । यह दोनों अवैध निर्माणकार्यों को हटाया गया है । मध्यजोन के डेप्युटी एस्टेट ऑफिसर के बताये अनुसार आगामी दिनों में भी इस प्रकार के निर्माणकार्यों को हटाने का कार्यवाही चालू रखा जाएगा ।

Related posts

સાત કુંડા ધોધ રમણીય બન્યો

editor

हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से राहत

aapnugujarat

મહેસુલ ખાતુ ભ્રષ્ટ હોવાના રૂપાણીના નિવેદનથી હોબાળો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1