Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

इराक में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों में अबतक 60 लोगो की मौत

इराक में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच तेजतर्रार नेता मौलाना मुक्तदा अल सद्र ने सरकार के बर्खास्तगी की मांग की है। इराकी मानवाधिकार आयोग ने बताया कि बगदाद और इराक के अन्य शहरों में पिछले चार दिनों से चली रही पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में अब तक कम से कम 60 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें बगदाद के एक ही अस्पताल में 18 लोगों की मौत शामिल है। इसके अलावा 1600 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मुक्तदा अल सद्र ने एक बयान में कहा कि और अधिक मौतों से बचने के लिए लिए सरकार को इस्तीफा देना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में मध्यावधि चुनाव कराए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि इराकी लोगों का खून बह रहा है और वह चुप नहीं रह सकते। गौरतलब है कि संसद में पूर्व शिया मिलिशिया नेता मुक्तदा अल सद्र के दल के सबसे अधिक सदस्य हैं। सद्र के बयान ने प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी पर दबाव बना दिया है जो अशांति को दूर करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को शीर्ष आध्यात्मिक नेता अयातुल्ला अली सिस्तानी ने भी विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया और सरकार से उनकी मांगों पर गौर करने को कहा।
इराक की बहुसंख्यक शिया आबादी में सम्मानित सिस्तानी के समर्थन से प्रदर्शनकारियों में जश्न का महौल है, जिसका प्रदर्शन उन्होंने खुशी में फायरिंग कर किया, इसके साथ ही तीव्र हो रहे प्रदर्शनों को काबू करने की चुनौती का सामना कर रहे प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी पर और दबाव बढ़ गया है। सिस्तानी ने सरकार से कहा कि लोगों की शिकायतों और प्रदर्शनों को और बढ़ने से रोकने के लिए सरकार को अब कदम उठाने की जरूरत है, इस संकट के समाधान के लिए स्पष्ट एवं व्यावहारिक कदम उठाने की जरूरत है, नहीं तो प्रदर्शनकारी और मजबूत होकर लौटेंगे।

Related posts

ઇમરજન્સી લાગુ કર્યા બાદ માલદીવની અર્થવ્યવસ્થા લથડી, ટૂરિઝ્‌મ ક્ષેત્રે ગાબડું

aapnugujarat

એકમાત્ર મોદીએ ચીનના બેલ્ટ એન્ડ રોડ પ્રોજેક્ટનો વિરોધ કર્યો

aapnugujarat

धन की तंगी से गुजर रहा है संयुक्त राष्ट्र, अक्टूबर में खत्म हो सकता है सारा पैसा : गुतारेस

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1