Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

मुंबई की कोर्ट ने इंद्राणी और पीटर मुखर्जी का तलाक मंजूर

मुंबई की एक अदालत ने मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी का तलाक मंजूर कर दिया। पीटर और इंद्राणी मुखर्जी ने पिछले साल सितंबर में बांद्रा की एक कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दायर की थी। तलाक के दौरान दंपति की संपत्तियों के बंटवारे पर भी सहमति बन गई। इसमें स्पेन और लंदन में संपत्तियां और अन्य निवेश शामिल हैं। पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी अभी शीना बोरा हत्या मामले में सुनवाई का सामना कर रहे हैं। इंद्राणी की वकील ने बताया कि तलाक आपसी सहमति से लिया गया है कोर्ट ने तमाम दलीलों को सुनने के बाद पाया कि 17 साल पुराने वैवाहिक संबंध समाप्त करने का यह उपयुक्त मामला है। इंद्राणी ने पीटर को तलाक का नोटिस दिया था। उसने वैवाहिक संबंध के सुधार नहीं होने लायक कहा था। इंद्राणी (47) और पीटर (65) का विवाह 2002 में हुआ था।

Related posts

बेटे के करियर का जो हो सो हो, राष्ट्रहित सबसे ऊपर : यशवंत सिन्हा

aapnugujarat

प्रियंका ने मोदी सरकार पर बोला हमला

aapnugujarat

હું જ્યારે અદાણી અંગે બોલતો હતો ત્યારે મોદીના હાથ ધ્રુજતા હતા : RAHUL GANDHI

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1