Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

इराक में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन, 31 लोगों की मौत

इराक में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ लगातार 3 दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शनों में मृतक संख्या बढ़कर 31 हो गई। बिना किसी नेतृत्व के शुरू इन प्रदर्शनों का दक्षिण इराक में अधिक असर है। गोली और आंसू गैस के गोले दागने और स्थानीय स्तर पर कर्फ्यू के बावजूद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे जो प्रधानमंत्री आदेल अब्देल मेहदी के लिए बड़ी चुनौती है। बगदाद में शाम घिरते ही बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी तेल एवं उद्योग मंत्रालय के आस-पास जमा हो गए और उन्होंने तहरीक चौक की ओर बढ़ने का संकल्प लिया।
22 साल के एक बेरोजगार छात्र ने कहा, जब तक सरकार गिर नहीं जाती हम यह जारी रखेंगे।अधिकांश प्रदर्शनकारियों ने इराकी झंडे ले रखे थे, और कुछ ने ऐेसे झंडे लिए हुए थे जिनमें पैगंबर मोहम्मद के नवासे हुसैन का नाम लिखा हुआ था। प्रदर्शनों से परेशान प्रधानमंत्री ने राजधानी बगदाद में सुबह 5 बजे से लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी इसके बावजूद लोग मशहूर तहरीर चौक पर जमा हुए। पुलिस द्वारा भीड़ को तितर-बितर करने से पहले एक प्रदर्शनकारी ने बताया, ‘हम यहीं सो रहे हैं ताकि पुलिस इस स्थान पर कब्जा नहीं करें।
प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को बगदाद में प्रदर्शन की शुरुआत की थी जो जल्द ही दक्षिण इराक के शिया बहुल शहरों में फैल गया। इनमें सबसे अधिक मौतें दक्षिण शहर नासिरियाह में हुई हैं। यहां गुरुवार को 6 लोगों को गोली मार दी गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि दक्षिण इराक के अमारा शहर में 4 प्रदर्शनकारियों की गोली लगने से मौत हो गई जबकि जीकर प्रांत में एक अन्य प्रदर्शनकारी मारा गया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 3 दिन से जारी प्रदर्शन में दो पुलिस अधिकारियों सहित 31 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक हजार से अधिक प्रदर्शनकारी एवं सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकारा राष्ट्रपति उम्मीदवारी का नामांकन, कहा – जल्द पूर्ण रोजगार देश में वापस लाएंगे

editor

દુનિયાના ઘણા બધા દેશો કોરોના સામેની જંગમાં વિરુદ્ધ દિશામ જઈ રહ્યા છે : WHO

editor

તહેરાન હુમલાના માસ્ટર માઇન્ડને ઠાર કરી દેવાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1