Aapnu Gujarat
ગુજરાત

महात्मा गांधी की शिक्षा में है हर समस्या का समाधान : एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं को मोदी ने संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महात्मा गांधी की १५०वीं जयंती पर गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे । अहमदाबाद हवाईअड्डे पर भाजपा की प्रदेश इकाई ने प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा को लेकर अभिनंदन समारोह आयोजित किया थ ा इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की कैसी भी समस्या हो, महात्मा गांधी की शिक्षा में हर चीज का समाधान मिलता है । उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भी महात्मा गांधी की १५०वीं जयंती को पूरे जोश के साथ मनाया गया है । अपनी हाल ही की विदेश यात्रा के अनुभव बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, वैश्विक स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ रहा है । आप बदलाव महसूस कर सकते हैं । दुनिया देख रही है कि वैश्विक स्तर पर हो रहे कई बड़े और सकारात्मक बदलावों में भारत सबसे आगे खड़ा है । भारत अपने आदशोर्ं के साथ विश्व को साथ लेकर चलने का सामर्थ्य रखता है । मोदी ने आगे कहा, आज भारत के पासपोर्ट की ताकत बढ़ गई है । आज जिसके पास भारत का पासपोर्ट होता है, दुनिया उसको इज्जत के साथ देखती है । अमेरिका में आयोजित हुए ‘हाउडी मोदी’ इवेंट का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, यूएन में मैं जितने समारोह में गया, हर समारोह में हाउडी मोदी से शुरुआत हुई । दुनिया के हर देश के नेता को मालूम था कि हाउडी मोदी क्या था, कैसा था, कहां था । हर कोई उसका गुणगान कर रहा था । बता दें कि महात्मा गांधी की १५०वीं जयंती को पूरे देश के साथ-साथ विश्वभर में मनाया जा रहा है । इस मौके पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके बाद वह देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के समाधि स्थल विजय घाट गए । शास्त्री की जयंती भी २ अक्टूबर को ही मनाई जाती है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने २ अक्टूबर को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, यूएन की फिलहाल की मुलाकात बाद यह बात का यकीन होता है कि दुनिया का प्रत्येक देश भारत को स्वीकार कर चुका है । दुनिया में एक अपेक्षा जगी है, विश्व में जो परिवर्तन की संभावना है, इसमें सबसे बड़ी भागीदारी भारत की है । भारत इसकी संस्कृति और आदर्शों को लेकर विश्व को साथ में रखकर चलने में मानते हैं । भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ गई है । यह बड़े गौरव की बात है । मोदी ने अपने संबोधन के दौरान फिलहाल की उनकी अमेरिका और यूएन की मुलाकात के दौरान हाउडी मोदी कार्यक्रम की सफलता से भारत की ताकत का विश्व को परिचय हुआ होने का साफ संकेत दिया है । पीएम मोदी ने २ अक्टूबर को अपने भाषण की शुरूआत भारत माता की जय से की उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को महात्मा गांधी अमर रहे अमर रहे के नारे लगवाये गये । उन्होंने बताया कि, २०१४ में मैं यूएन गया था लेकिन उस समय में अलग माहौल था और अब फिलहाल में २०१९ में यूएन में गया तब ऐसा लगा कि, यूएन में गांधी १५० जन्म जयंती के कार्यक्रम में राष्ट्रपिता गांधीजी का पोस्टर स्टेम्प उल्लेखनीय बन गया । गांधीजी का भजन वैष्णव जन भजन जैसे कि वैश्विक बन गया है । विश्व के लोकप्रिय गायकों और संगीतकारों ने वैष्णव जन तो तेने रे कहीअे गाकर बताया जबकि उनको हमारी भाषा भी मालूम नहीं थी फिर भी १५० से ज्यादा देशों के गायकों ने वैष्णव जन गाकर बताया । मैंने उनको अर्थ पूछा तो, मुझे आश्चर्य हुआ कि, यह कलाकारों ने यह भजन गाने से पहले इसे समझा है और इसका भाव और अर्थ और संदेश को फैलाने का प्रयास किया गया है । बापू को दुनिया ने जिस प्रकार से आदरांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित है यह इतने वर्षों में पहली बार हुआ है । महात्मा गांधी आज भी है और कल भी रहेंगे । आनेवाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक और हरएक समस्याओं के समाधान के लिए गांधीजी की सुगंध मिलेगी । यूएन में गांधीजी को काफी आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

Related posts

A Man arrested for rape of minor girl in Varachha

aapnugujarat

રાજ્યનાં કેટલાંક ભાગમાં વરસાદની શક્યતા

aapnugujarat

કાલુપુર સ્ટેશન ઉપર પાર્કિંગ ચાર્જની સીસ્ટમથી નારાજગી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1