Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद हीरा मार्केट भी मंदी से पस्त

सूरत के बाद अहमदाबाद गुजरात का दूसरा सबसे बड़ा हीरा पॉलिशिंग सेंटर है । लेकिन मंदी के कारण यहां का हीरा उद्योग मुश्किल दौर से गुजर रहा है । त्योहारों का सीजन नजदीक है लेकिन हीरा उद्योग में काम करने वाले लोगों के पास न काम और न ही जेब में पैसे । बीते कुछ समय में हीरे पर काम करने वाले बहुत से कारखाने बंद हुए हैं । इनमें काम करने वाले लोगों की रोजी-रोटी साधन छिन गया है । हीरा उद्योग ने साल २००८ में भी मंदी का सामना किया था लेकिन बताया जा रहा है कि मौजूदा समय साल २००८ से कहीं ज्यादा खराब है । हीरे के बहुत से व्यापारी कहते हैं कि उन्होंने अपने अभी तक के करियर में इतना बुरा समय नहीं देखा है । हीरे के व्यापारियों के पास इस समय करोड़ों के हीरों का भंडार है लेकिन मांग न होने की वजह से सारा माल डंप है । चूंकि माल बिक नहीं रहा है इसलिए मालिक अपने कारखाने में काम करने वालों का वेतन तक नहीं चुका पा रहे हैं । ये हालात कब तक चलेंगे कोई नहीं जानता ।

Related posts

अब मध्यमवर्ग को लाभ : छोटे प्लोट में भी मकान बना सकेंगे

aapnugujarat

ચીટ ફંડ સ્કીમો રોકવા માટે ટૂંકમાં સરકાર દ્વારા નવા નિયમ જારી થશે

aapnugujarat

વિજાપુર ખાતે ઉત્તર ગુજરાત કિસાન સંમેલન રૂપાલાના અધ્યક્ષ સ્થાને યોજાયું

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1