Aapnu Gujarat
ગુજરાત

चालान का डर, अपनी गाड़ी छोड़कर बस से जा रहे लोग

गुजरात के अहमदाबाद में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन जमकर हो रहा है । इसी का नतीजा है कि सोमवार को अहमदाबाद में मोटर वीइकल ऐक्ट के तहत शहर के लोगों ने २७.५८ लाख रुपये का जुर्माना भरा । इससे पहले रविवार को जुर्माने के रूप में १०.४४ लाख रुपये इकट्ठा हुए । वहीं, दूसरी ओर सोमवार को हुई बारिश के कारण बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) की बसों में एक लाख लोगों ने यात्रा की । आलम यह है कि लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर बसों में जा रहे हैं ।
बसों में यात्रियों की संख्या पिछले १० सालों में सबसे ज्यादा होकर ८.६ लाख पहुंच गई । यह औसत ७.७ लाख प्रतिदिन से १३ पसेर्ंट ज्यादा है । अहमदाबाद की बसों में लगभग ८०,००० यात्रियों की वृद्धि हुई, जोकि त्योहारों में होने वाली बढ़ोतरी से भी ज्यादा है । अहमदाबाद जनमार्ग लिमिटिड के जनरल मैनेजर (ऑपरेशन्स) दीपक त्रिवेदी ने कहा, चालान से बचने के लिए लोग अपनी गाड़ियों की बजाय बसों में निकल रहे हैं । अधिकारियों के मुताबिक, जिन लोगों के पास गाड़ी का कोई कागज नहीं है, वे चालान की भारी-भरकम राशि देने की बजाय बस में जा रहे हैं । इसी का नतीजा है कि पिछले १० सालों में पहली बार बसों में यात्रियों की संख्या ८.५ लाख से ज्यादा हो गई है । अधिकारियों का मानना है कि अगर नए नियमों का पालन सख्ती से किया गया तो बसों में यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी ।

Related posts

વેરાવળની ચોપાટીનું વર્ષોથી અધૂરું કામ પૂરું કરવા તંત્ર ને રજૂઆત

editor

માણસામાંથી મળ્યું નકલી બિયારણ

aapnugujarat

અંબાજી પગપાળા જતાં ભક્તો માટે દાંતાના જય જલિયાણ સેવા કેમ્પમાં ઉમદા વ્યવસ્થા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1