Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नाराज पब्लिक ने की अहमदाबाद आरटीओ ऑफिस में तोड़फोड़

ट्रैफिक के नए नियमों को लेकर लाइसेंस आरसी बुक. रिन्यूअल सहित के कार्यों के लिए रोजाना हजारों नागरिक अहमदाबाद में सुभाषब्रिज के पास आरटीओ ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं । सुबह से शाम तक घंटों तक लाइन में खड़े होने के बाद भी काम हुए बिना ही लोग निराश होकर वापस जाने को मजबूर हो गये है, तब पिछले दो दिन में आरटीओ में सर्वर डाउन और धीरे चल रहे होने की व्यापक शिकायतों को लेकर तथा आरटीओ विभाग द्वारा लाइसेंस सहित के कार्य समय पर नहीं करने की वजह से नागरिक परेशान हो गये और बुधवार को एक समय में लोगों की नाराजगी बढ़ जाने से कई लोगों ने आरटीओ ऑफिस में भारी तोड़फोड़ की गई । नाराज और परेशान हुए लोगों ने सरकार और आरटीओ विभाग पर भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि, नागरिक सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं लेकिन लाइसेंस आरसी बुक. रिन्यूअल सहित के कार्य समय पर पूरे नहीं होते हैं और रोजाना हजारों लोग चक्कर लगाकर वापस जा रहे है-। एक ओर सरकार ट्रैफिक के नये नियमों को लागू करके बैठ गई है और खुद आरटीओ विभाग लाइसेंस सहित के दस्तावेज समय सीमा में पूरा करके देने में सक्षम नहीं है तब सरकार ने आरटीओ विभाग और प्रशासनिक तंत्र को पहले सक्षम बनाना चाहिए और इसके बाद नये नियमों को लागू करना चाहिए ।
नाराज जनता ने बताया कि, राज्य सरकार द्वारा बुधवार को नये ट्रैफिक नियमों का कार्यान्वयन १५ अक्टूबर तक स्थगित रखी गई है लेकिन यह समय सीमा पर्याप्त नहीं है क्योंकि, लाइसेंस आरसी बुक. रिन्यूअल सहित के दस्तावेज पूरा करने में छह से १२ महीने का समय लग जाए ऐसा है इसी वजह से छह-बारह महीने की सरकार ने नागरिकों को पर्याप्त समय देना चाहिए । कानून और नियम लोगों की सुखाकारी और आसानी के लिए होता है । नागरिकों को मानसिक अत्याचार देना और डराने के लिए नहीं । इस दौरान अहमदाबाद मोटर ड्राइविंग ऑनर्स एसोसिएशन के महामंत्री ने बताया कि, ट्रैफिक के नये नियमों को लेकर हाल आरटीओ में नागरिकों-वाहन चालकों की भीड़ रुटिन की अपेक्षा चार से पांच गुना बढ़ गया है ।

Related posts

બુલેટ ટ્રેનનું ખાતમૂર્હુત સ્થળ સલામતી છાવણીમાં ફેરવાયું

aapnugujarat

सोमनाथ ट्रस्ट आयोजित ओंकारेश्वर रथयात्रा का विरमगाम शहर में स्वागत किया गया

aapnugujarat

ઘુટણવડ ગામમાં ૩ દીપડા પાંજરે પુરાયા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1