Aapnu Gujarat
Uncategorized

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप विनेश फोगाट ने जीता ब्रॉन्ज

विनेश फोगाट ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप २०१९ में भारत के मेडल के सूखे का अंत किया है । बुधवार को २०२० तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने के बाद भारतीय महिला पहलवान ने नूर-सुल्तान, कजाकस्तान में खेले जा रही चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है । उन्होंने ५३ किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल में यह पदक जीता है । एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीत चुकीं विनेश का वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में यह पहला पदक है । विनेश फोगाट ने बुधवार को दो बार की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ग्रीस प्रीवोलारकी को हराकर कांस्य पदक जीता । विनेश ने इससे पहले बुधवार को ही ५३ किलोग्राम भारवर्ग में भारत के लिए ओलिंपिक कोटा सुनिश्चित किया । उन्होंने रेपेचेज के दूसरे राउंड में दुनिया की नंबर एक अमेरिकी पहलवान एन को हराया था । विनेश ने अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट को हराकर २०२० तोक्यो ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल किया है । विश्व चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट सारा पर ८-२ की शानदार जीत हासिल की । इससे पहले उन्होंने ५३ किग्रा वर्ग में रेपेचेज के पहले दौर में यूक्रेन की यूलिया खालवाद्‌जी पर ५-० से जीत हासिल की थी ।

Related posts

અમરેલીમાં બાઇક ચોર ટોળકી ઝડપાઇ

aapnugujarat

દક્ષિણ આફ્રિકાએ બીજી ટી-ટ્‌વેન્ટી જીતી શ્રેણી બરાબર કરી

aapnugujarat

કેશોદમાં દલિત સમાજનાં યુવાન સુભાષ ચુડાસમાએ ટુરિઝમ ઓફિસ ખોલી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1