Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बिहार में बिजली गिरने से १८ की मौत

बिहार में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से भारी तबाही हुई है । बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आकर पिछले २४ घंटों के दौरान १८ लोगों की मौत हो गई । वहीं, राजधानी पटना में पुलिसवालों के टेंट पर विशालकाय पेड़ गिरने से १० जवान घायल हो गए । यह टेंट पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार से लगा हुआ था जहां पुलिसकर्मी ठहरे हुए थे । घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है । घटना मंगलवार रात की है, हादसे के चलते पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई । पटना में मंगलवार रात आंधी और तेज बारिश पानी ने जगह-जगह तबाही मचा दी । आंधी के बाद शुरू हुई भारी बारिश से कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया । इसी दौरान पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार में एक भारी भरकम पेड़ गिर गया । शस्त्रागार के बगल में पुलिस बैरक भी है, पेड़ गिरने से वह भी चपेट में आ गया । इस वजह से १० पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए ।
बिहार में बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आकर पिछले २४ घंटों के दौरान १८ लोगों की मौत हो गई । आपदा प्रबंधन विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वज्रपात की चपेट में आकर प्रदेश के गया और कैमूर जिला में तीन-तीन, पूर्वी चंपारण, सिवान, भोजपुर, अरवल व पटना में दो-दो, कटिहार व जहानाबाद जिला में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है । इस तरह पिछले २४ घंटों के दौरान कुल १८ लोगों की मौत हो गई । मौसम विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले २४ घंटे के दौरान बिहार की राजधानी पटना में ९४.४ मिमी, दरभंगा में ७५.२ मिमी, डेहरी में ५९.६ मिमी, फारबिसगंज में ५१.४ मिमी, छपरा में ४४.६ मिमी, सुपौल में ३९.१ मिमी, मुजफ्फरपुर में २१.४ मिमी, गया में ४.८ मिमी, पूर्णिया में ३.३ मिमी और भागलपुर में १.१ मिमी वर्षा रेकॉर्ड की गई । आकाशीय आपदा के चलते मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है । प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को सरकारी मदद मुहैया कराने का भरोसा दिया है । साथ ही खराब मौसम के चलते लोगों को घरों से न निकलने की हिदायत भी दी गई है ।

Related posts

बिपिन रावत बने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ

aapnugujarat

દલિત માટે મુખ્યપ્રધાન પદ છોડવા તૈયાર : સિદ્ધારમૈયા

aapnugujarat

મધ્યપ્રદેશમાં નવા અને જુના ચહેરા પર વધારે દાવ લાગ્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1