Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

भारत ने पाकिस्तान को दिया एक और झटका, नहीं आयात करेगा प्याज

सरकार ने देश के घरेलू बाजार में आपूर्ति के लिए पाकिस्तान से प्याज आयात नहीं करने का फैसला किया है। दरअसल, घरेलू बाजार में प्याज की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के तहत सरकार ने अंतररष्ट्रीय बाजार से 2000 टन प्याज खरीदने की निविदा जारी की थी। यह निविदा पांच सितंबर को जारी की गयी थी और इसे 24 सितंबर तक भरा जा सकता है।
इसके अलावा सरकार ने प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य भी 850 डॉलर प्रति टन कर दिया है। आयात के लिए अधिकृत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी MMTC लिमिटेड ने 2000 टन प्याज का आयात करने के लिए निविदा जारी की है और कहा है कि यह प्याज उच्चगुणवत्ता वाली और पाकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान या अन्य किसी देश में पैदा हुई होनी चाहिए।
लेकिन बीती देर रात निविदा को संशोधित करते हुए MMTC लिमिटेड ने कहा कि आयात की जानी वाली प्याज पाकिस्तान में पैदा हुई नहीं होनी चाहिए। संबंधित कंपनियों को प्याज की आपूर्ति नवंबर के अंतिम सप्ताह में करनी होगी। सामान्य तौर पर अंतररष्ट्रीय स्तर पर कारोबार करने वाली विदेशी कंपनियां पाकिस्तान की प्याज खरीदकर भारतीय बाजार में भेज देती है।

Related posts

देश में ४.५ करोड़ आवास में बिजली के कनेक्शन नहीं हैं

aapnugujarat

PM Modi, Sonia Gandhi & many leaders paid tributes to Ex-PM Indira Gandhi on her birth anniversary

aapnugujarat

NRC लिस्ट : स्वतंत्रता सेनानी और साहित्य अकादमी विजेता के परिवार समेत कई नाम गायब

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1